Oct 5, 2024

गुड़गांव से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर बसा है स्वर्ग, खूबसूरती देख नहीं कर पाओगे यकीन

prabhat sharma

कम समय होगा खर्च

वक्त की कमी की वजह से अगर आप शहर से ज्यादा दूर घूमने नहीं जा सकते हैं तो हम बताएंगे ऐसी जगह के बारे में जहां आप गुड़गांव से केवल 30 मिनट में पहुंच जाएंगे।

Credit: canva

ट्रेकिंग रूट लेपर्ड ट्रेल

अरावली की हरी भरी पहाड़ियों में बसा ट्रेकिंग रूट लेपर्ड ट्रेल मनमोहक जंगल, चट्टानी पहाड़ियों और सुंदर नजारों से भरा हुआ है। ये वाइल्डलाइफ स्पॉट इतना ज्यादा फेमस नहीं है।

Credit: canva

प्रकृति प्रेमियों को करता है आकर्षित

यहां का शांत वातावरण और आसपास के जंगल और पहाड़ प्रकृति प्रेमियों को खूब लुभाता है। आप कम टाइम में यहां पर पहुंचकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: canva

नेचर के लाता है करीब

अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों पर आपको खतरनाक जानवर तेंदुए के पैरों के निशान देखने को मिल जाते हैं। तेंदुओं के प्राकृतिक आवास को देखना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

Credit: canva

दोस्तों के साथ करो ट्रेकिंग

यहां पर पहुंचकर आप दोस्तों के साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं जहां आपको घने जंगलों और पहाड़ों को देखने को मिलेगा जो आपका अंदर तक खुश कर देगा।

Credit: canva

कैफे में कर सकते हैं रिलेक्स

ट्रेकिंग करने के बाद आप यहां पर कैफे में भी इन्जॉय कर सकते हैं और स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं। पहाड़ों के बीच खाना आपको शानदार अनुभव देगा।

Credit: canva

बेज कैफे जाना ना भूलें

लेपर्ड ट्रेल पर इस जगह को फील करने के लिए आप वहां पर मौजूद बेज कैफे जाना ना भूलें। ये जगह चिल आउट करने के लिए सबसे शानदार जगह है।

Credit: canva

सड़क मार्ग के जरिए पहुंचे लियोपार्ड ट्रेल

सड़क मार्ग से दूरी 18.6 किलोमीटर है जिसे NH 48 के जरिए बड़े ही आसानी से तय किया जा सकता है।

Credit: canva

यात्रा करने का सही समय

वैसे तो इस जगह पर कभी भी यात्रा की जा सकती है लेकिन, अक्टूबर से मार्च तक का मौसम सुहावना होने के कारण ये यहां आने का आदर्श टाइम है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे देश, जिनके पास नहीं है कोई लिखित संविधान, क्या आप जानते है नाम