आमिर के दामाद नुपुर पेशे से जिम ट्रेनर हैं, जिन्होंने आमिर, सुष्मिता से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रेन किया है। नुपुर अपनी शादी के लिए भी रनिंग करते हुए ही पहुंचे थे।
नुपुर और आयरा दोनों ही फिटनेस पर खूब फोकस करते हैं, शादी के दौरान भी दोनों उदयपुर के महल में वर्कआउट कर रहे थे। जिम ट्रेनिंग से नुपुर अच्छा कमा लेते हैं।