आमिर के तलाक के बाद ऐसा हुआ था बेटी इरा का हाल, बनी सुहाना-दीपिका वाली बीमारी का शिकार

Jan 3, 2024

अवनि बागरोला

डिप्रेशन

डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी मानसिक दिक्कतों से इन दिनों हर चार में से दो व्यक्ति परेशान हैं।

Credit: YT/Canva

सेलेब्स भी नहीं पीछे

दीपिका, आलिया, सुहाना समेत ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो लंबे समय से डिप्रेशन, ओवरथिकिंग या एंग्जाइटी महसुस कर रहे हैं।

Credit: YT/Canva

आमिर की बेटी

आमिर खान की बेटी इरा भी 2018 में डिप्रेशन का शिकार रही हैं। जिस दौर में वे घंटों रोया करतीं थीं तो चार चार दिनों तक खाना नहीं खाती थीं। हालांकि मां-बाप के तलाक को इरा ने काफी अच्छे से हैंडल किया था।

Credit: YT/Canva

क्या है डिप्रेशन एंग्जाइटी

किसी चीज के बारे में बहुत सोचना, अनजान कारणों से दुखी होना, डरे रहना, चिड़चिड़ होना एंग्जाइटी के लक्षण हो सकते हैं। वहीं डिप्रेशन किसी प्रकार के शॉक लगने या अत्यधिक तनाव की स्थिति में हो सकता है।

Credit: YT/Canva

कैसे होगी दिक्कत दूर

एंगजाइटी या डिप्रेशन की दिक्कत दूर करने के लिए थेरेपी से लेकर एक्सरसाइज करना बहुत असरदार हो सकता है। जिमिंग, एक्सरसाइज बाहर निकलने से अच्छे हार्मोन्स बनते हैं।

Credit: YT/Canva

अच्छी डाइट

तनाव या मूड खराब होने के जुड़ाव खराब डाइट से भी होता है। ऐसे में खुश रहने के लिए नियमित पोषण वाला संतुलित खाना समय पर खाना जरूरी है।

Credit: YT/Canva

खुद के लिए खुश हो

ऐसे समय में खुद को वक्त देना और खुद के लिए खुश रहना आवश्यक है। आप खुद को बुरा कहने के बजाय खुद से प्यार करने की कोशिश करें और विश्वास रखें।

Credit: YT/Canva

बात करें

इस तरह की दिक्कत थेरेपिस्ट से अपने घरवालों, दोस्तों से या किसी भरोसे वाले व्यक्ति से आपको शेयर करनी चाहिए। दिमाग में चल रही नेगेटिव बातें किसी से शेयर कर दूर हो जाती हैं।

Credit: YT/Canva

वक्त दें

खुद को वक्त देना सबसे जरूरी है, आप किसी भी दिक्कत को एक पल में सही नहीं कर सकते हैं। इसलिए प्रोसेस पर भरोसा रखें और हील होने का वक्त लें।

Credit: YT/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दो देसी चीजों की फैन हैं सोनिया गांधी, इन फायदों के लिए राहुल को भी खिलाती हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें