Nov 25, 2022

इन घरेलू उपायों में हैं एसिडीटी को खत्म करने का दम

Medha Chawla

हल्के में न लें एसिडिटी

पेट में गैस और एसिडीटी को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। रोजाना एसिडिटी से गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) का कारण बन सकती है।

Credit: istock

खराब पाचन की निशानी एसिडिटी

एसिडीटी खराब पाचन की निशानी है। इसके कारण सांस लेने में दिक्कत, सीने में जलन, गले में खराश, निगलने में कठिनाई जैसी समस्या हो सकती है।

Credit: istock

सौंफ

खाने के बाद हमेशा सौंफ खाना शुरू कर दें। ये पाचन एंजाइमों को स्रावित करता है। सौंफ एसिडिटी को कम कर पाचन भी सुधरेगा।

Credit: istock

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्तों को चबाने और तुलसी के पत्ते का काढ़ा पीना एसिडिटी से राहत दिलाता है।

Credit: istock

दालचीनी

पानी में एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाकर खाने के बाद पीएं। एसिडिटी के अलावा ये ब्लड शुगर को मैनेज करने में भी कारगर होता है।

Credit: istock

सेब का सिरका

एसिडिटी को संतुलित करने के लिए लंच और डिनर से आधे घंटे पहले पानी के साथ एक चम्मच सेब का सिरका जरूर लें।

Credit: istock

केला

केला एसिडिटी में तुरंत राहत दिलाता है। इसे एसओएस फूड भी कहा गया है।

Credit: istock

सलाद

एसिडिटी से बचने के लिए भोजन में अधिक से अधिक खीरा, गाजर, चुकंदर आदि का सेवन करें।

Credit: istock

छाछ

एसिडिटी के उपचार के लिए बटरमिल्क यानी छाछ से बेहतर कुछ नहीं माना गया है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सर्दियों में वाइन पीने के फायदे , जरूर जानें