ये रोटी है कियारा की पतली कमर का राज, नाश्ते में रोज खाती हैं ये चीजें
रितु राज
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।
Credit: Instagram
फिटनेस फ्रीक
एक्ट्रेस कियारा आडवानी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो एक फिटनेस फ्रीक हैं।
Credit: Instagram
टोंड और स्लिम फीजिक का राज
कियारा अपनी टोंड और स्लिम फीजिक को मेनटेन रखने के लिए वर्कआउट पर ध्यान देती हैं। इसके लिए वो जिम में घंटों वर्कआउट करती हैं। साथ ही एक्ट्रेस योग का भी सहारा लेती हैं।
Credit: Instagram
वर्कआउट और वॉकिंग
कियारा इसके लिए सुबह जल्दी उठकर एक से दो घंटे वर्कआउट और वॉकिंग करती हैं।
Credit: Instagram
फंक्शनल ट्रेनिंग
कियारा आमतौर पर पुश-अप्स, पुल-अप्स, स्क्वैट्स और फंक्शनल ट्रेनिंग करना पसंद करती हैं।
Credit: Instagram
डाइट प्लान
कियारा अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हैं। वो जंक और प्रोसेस्ड फूड खाना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं।
Credit: Instagram
कियारा का नाश्ता
नाश्ते में कियारा को ओट्स या फिर फलों का सेवन करना पसंद करती हैं।
Credit: Instagram
लंच में खाती हैं ये चीजें
वहीं लंच में कियारा रोटी दाल या फिर चिकन खाना पसंद करती हैं।
Credit: Instagram
डिनर
वहीं कियारा का डिनर काफी लाइट और जल्दी होता है, जिसमें वे सामान्य भोजन ही करती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: नाश्ते में ये खास फल खाते हैं योगी जी, फायदे ऐसे की बॉलीवुड हसीनाएं भी मुरीद