कब्ज से परेशान लोग अपना लें प्रेमानंद महाराज के बताए ये घरेलू नुस्खे, पेट खुलकर होगा साफ

Mar 27, 2025

कब्ज से परेशान लोग अपना लें प्रेमानंद महाराज के बताए ये घरेलू नुस्खे, पेट खुलकर होगा साफ

gulshan kumar
कब्ज का सबसे बड़ा कारण अनहेल्दी खानपान और खराब होती लाइफस्टाइल ही है।

​कब्ज का सबसे बड़ा कारण अनहेल्दी खानपान और खराब होती लाइफस्टाइल ही है।​

Credit: Social Media

कब्ज न केवल एक समस्या है, बल्कि ये अपने साथ कई और तरह की समस्याएं भी लेकर आती है।

​कब्ज न केवल एक समस्या है, बल्कि ये अपने साथ कई और तरह की समस्याएं भी लेकर आती है।​

Credit: Social Media

कब्ज होने पर आपको सुबह खुलकर शौच नहीं होती है, जिससे दिन भर परेशानी महसूस होती है।

​कब्ज होने पर आपको सुबह खुलकर शौच नहीं होती है, जिससे दिन भर परेशानी महसूस होती है।​

Credit: Social Media

​यदि आप कब्ज से परेशान हैं, तो आपको प्रेमानंद महाराज के बताए घरेलू नुस्खे अपना लेने चाहिए।​

Credit: Social Media

You may also like

बार-बार पेशाब आने के पीछे हो सकते हैं कई...
रात में मुनक्का संग भिगोकर रखें ये हरी द...

​प्रेमानंद महाराज ने बताया कि आप सुबह वज्रासन में बैठकर 1 लीटर गुनगुना पानी पिएं।​

Credit: Social Media

​हालांकि आपको ध्यान रखना चाहिए कि पानी ज्यादा गर्म न हो, और इसके बाद 100 कदम चलें।​

Credit: Social Media

​दूसरे उपाय में आप 1 गिलास दूध में 1 चम्मच हरड़ और इसबगोल की भूसी को मिक्स करके पिएं।​

Credit: Social Media

​सुबह-शाम इस तरह दूध पीने से आपको कब्ज से परमानेंट छुटकारा मिल जाता है।​

Credit: Social Media

​इसके अलावा प्रेमानंद महाराज रोज सुबह 20 मिनट एक्सरसाइज जरूर करने की सलाह भी देते हैं।​

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बार-बार पेशाब आने के पीछे हो सकते हैं कई कारण, पहला दिखते ही भागें डॉक्टर के पास