लंबी कद-काठी के लिए आराध्या को ऐसा खाना खिलातीं होंगी ऐश्वर्या राय, अपने बेबी को भी दें

Mar 20, 2024

अवनि बागरोला

जैसी मां वैसी बेटी

खूबसूरती से लेकर हाइट हेल्थ तक के मामले में आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या से कुछ कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

हुईं मां जितनी

12 साल की उम्र में ही आराध्या की हाइट मां जितनी हो गई है। और दोनों जैसे कपड़ों में वाकई डिट्टो कॉपी लग रही हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी रूटीन

बिटिया की डाइट और हेल्थ का ऐश्वर्या को हमेशा से खूब ख्याल रहा है। बेटी का रूटीन ऐश्वर्या ने हमेशा हेल्दी और संतुलित रखा है।

Credit: Instagram

कैसे हुईं इतनी लंबी

आराध्या की हाइट उनकी उम्र के हिसाब से काफी लंबी है, जिसका मुख्य कारण उनके जीन्स हैं। लेकिन उसी के साथ उनकी हेल्दी डाइट और रूटीन भी जिम्मेदार हो सकता है।

Credit: Instagram

ऐसी रखें डाइट

अपने बच्चों की हाइट भी आराध्या जैसे लंबी करनी है, तो डाइट में ये खास चीजें शामिल कर सकते हैं। जिसमें बीन्स अच्छा सोर्स है।

Credit: Instagram

बादाम

हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को बादाम खिलाना चाहिए।

Credit: Instagram

हरी सब्जियां

बच्चों की डाइट में हरी सब्जियां जरूर शामिल करें।

Credit: Instagram

एवोकाडो

हाइट के लिए एवोकाडो अच्छा होता है, ऐसे में ये आराध्या का फेवरेट फ्रूट भी है।

Credit: Instagram

बेरीज

हाइट और हेल्थ के लिए स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी जैसे फल भी जबरदस्त होते हैं। जो आराध्या को खूब पसंद है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीरियड्स न आने का मतलब नहीं होता प्रेगनेंसी, ये भी हो सकते हैं बड़े कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें