Dec 21, 2023

अमिताभ से इतनी अलग है ऐश्वर्या की डाइट, आराध्या की मम्मी के लिए जलसा में बनता है ऐसा खाना

अवनि बागरोला

बच्चन परिवार की सादगी, संस्कार तो बेहतरीन अंदाज वाली लाइफस्टाइल का हर कोई दीवाना है। जलसा में हर कोई अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखता है।

Credit: Instagram

2024 की लकी राशि

बच्चन ससुर बहू का रिश्ता तो फिटनेस के प्रति दोनों का प्रेम भी बहुत ही मजबूत है। अमिताभ और ऐश्वर्या दोनों ही खास डाइट लेते हैं।

Credit: Instagram

Horoscope 2024

खानपान के शौकीन

जलसा में बेशक ही बहुत स्वादिष्ट खाना बनता होगा, ऐश्वर्या-अमिताभ तो पोती आराध्या भी बड़ी फूडी हैं। हालांकि ऐश ज्यादातर उन्हें हेल्दी खाना ही खिलातीं हैं।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या की डाइट

फिट रहने के लिए ऐश्वर्या संतुलित डाइट लेती हैं, जिसमें न्यूट्रिएंट्स ज्यादा तो कैलोरीज कम होती हैं।

Credit: Instagram

खास मैन्यू

ऐश्वर्या के दिन की शुरुआत हल्के गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से होती है। नाश्ते में वे अंडा, ओट्स तो ताजे फल खाती हैं, ऐश ब्रेकफास्ट कभी स्किप नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

लंच में क्या खातीं हैं

दोपहर के खाने में ऐश्वर्या ब्राउन राइस, मोटा अनाज, सब्जियां, ग्रिल्ड चिकन या मछली, दाल और सलाद खातीं हैं।

Credit: Instagram

लाइट डाइट

ऐश्वर्या बहुत खाना नहीं खाती हैं, वे हेल्दी और हल्के खाने को छोटे छोटे पोर्शन में लेती हैं। रात के खाने में भी वे सलाद और सब्जियां ही खाती हैं।

Credit: Instagram

अमित जी की डाइट

वहीं अमित जी सुबह नारियल पानी, आंवला जूस, केला, खजूर, तुलसी की पत्तियां तो बादाम खाकर दिन की शुरुआत करते हैं।

Credit: Instagram

छोड़ी ये चीजें

अमिताभ बच्चन ने नॉन वेज खाना पुरी तरह छोड़ दिया है, वहीं वे शक्कर, चावल, पान भी नहीं खाते हैं। उनकी डाइट में साधारण दाल, सब्जी और रोटी या लाइट सूप, सालद होती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसा खाना खाकर धर्म ज्ञान की बातें करते हैं जया किशोरी तो बाबा बागेश्वर, जान लें खास डाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें