​बुढ़ापे में बेटे से भी ज्यादा जवां लगते हैं अक्षय कुमार, लाल-हरा जूस पीकर रखा खुद को फिट​

Mar 19, 2024

अवनि बागरोला

अक्षय कुमार

56 की उम्र में भी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

IRCTC Sri Lanka PKG

गजब बॉडी

अक्षय की बॉडी बेशक ही किसी जवां हीरो से कम मस्क्यूलर और हेल्दी अंदाज में फिट नहीं है।

Credit: Instagram

Thursday Morning Wishes

बेहतरीन वर्कआउट

फिट रहने के लिए अक्षय जल्दी सोने उठने से लेकर देसी एक्सरसाइज और अपनी डाइट पर खूब फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

खाते हैं ये

सुबह वे एक गिलास दूध, मिल्क शेक या जूस, अंडा, और पराठा खाते हैं। लंच में वे उबला हुआ चिकन या मिक्स हरी सब्जियां, दाल और दही जैसी हेल्दी चीजें खाते हैं।

Credit: Instagram

खास ड्रिंक

खाने के साथ साथ अक्षय की फिटनेस का राज उनका खास जूस भी है। जिसे वे खुद ही बना लेते हैं और सबको पीने की सलाह भी देते हैं।

Credit: Instagram

मिला देते हैं सब

अक्षय को फल और सब्जियों से मिलकर बना हुआ जूस पीना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

ग्रीन जूस

अक्षय हरी सब्जियों के साथ हरे वाले फल जैसे अंगूर, अमरुद आदि मिलाकर टेस्टी का मिक्स हेल्दी जूस बनाकर पी जाते हैं।

Credit: Instagram

रेड जूस

अक्षय हरे फल और सब्जियों को लाल फल सब्जियों से अलग रखते हैं। ग्रीन के साथ उनके रेड वाले जूस में टमाटर, चुकंदर, अनार आदि शामिल होता है।

Credit: Instagram

हेल्दी है बहुत

डाइट में इस तरह की चीजें शामिल करना बहुत ही ज्यादा हेल्दी होता है। वहीं अगर आप इस जूस में कोई शक्कर न डाले ये तो और हेल्दी होगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 40 की उम्र में स्लिम हुईं मोना सिंह, 15 किलो वजन घटाकर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें