Jan 2, 2024

जनवरी में खाएं आलिया भट्ट की ये फेवरेट सब्जी, वेट लॉस के साथ देगी ये फायदे

Srishti

आलिया का फिगर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के अलावा हसीन फिगर और कातिलाना हुस्न से भी लोगों को दीवाना बनाती हैं।

Credit: instagram

वेट लॉस

बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया ने काफी तेजी से अपना वजन कम किया और वापस से टोन्ड फीगर में आ गई हैं।

Credit: instagram

आलिया का खुलासा

आलिया ने एक इंटरव्यू में अपने इस वेट लॉस और फिटनेस जर्नी को लेकर काफी सारे खुलासे किए हैं।

Credit: instagram

जुकिनी सब्जी

एक्ट्रेस ने बताया है कि जुकिनी नाम की सब्जी उनकी फेवरेट है। इसे वो रोजाना भी खा सकती हैं।

Credit: instagram

शाइनी स्किन

जुकिनी सब्जी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें स्किन को शाइनी और हेल्दी बनाने के गुण होते हैं।

Credit: instagram

सब्जी के फायदे

जुकिनी सब्जी में फोलेट, विटामिन बी, राइबोफ्लेविन जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मानसिक विकास के लिए भी बेहद जरूरी हैं।

Credit: instagram

वजन कम

जुकिनी सब्जी में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जिसकी वजह से वजन जल्दी कम होता है।

Credit: instagram

​एंटी-एजिंग सप्लिमेंट​

जुकिनी की खासियत है कि उसमें एंटी-एजिंग सप्लिमेंट पाया जाता है, जो स्किन को हेल्दी बनाने के लिए लाभकारी है।

Credit: instagram

​इम्यूनिटी बूस्टर​

इतना ही नही, जुकिनी खाने से शरीर में इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है और आपको बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: गजब स्टाइल के पराठे खाते हैं कपिल शर्मा, आधा खाकर ही हो सकती है जानलेवा बीमारी

Find out More