अमिताभ बच्चन की डाइट से कोसों दूर हैं ये चार चीजें, 81 के बिग बी फॉलो करते हैं कड़क नियम

Apr 4, 2024

अवनि बागरोला

बॉलीवुड के शहंशाह

बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार अमिताभ बच्चन एक्टिंग, चाल ढाल, व्यक्तित्व तो जीवन जीने का सात्विक तरीका सब कुछ कमाल का है।

Credit: Instagram

सादा जीवन

अमित जी बहुत ही सादा और नियम वाला जीवन जीना पसंद करते हैं। जिसमें नियमित एक्सरसाइज और अच्छा खाना समय पर सोना शामिल है।

Credit: Instagram

IRCTC Kerala Package

इतनी हुई उम्र

अमिताभ बच्चन 81 की उम्र में भी ऐसी ही सिंपल और हेल्दी दिनचर्या के कारण इतने फिट हैं। उनकी लाइफस्टाइल में जल्दी उठ जाना, योग करना, जिम जाना, अच्छा खाना आदि शामिल है।

Credit: Instagram

खानपान के शौक

अमित जी को घर का सादा बना हुआ खाना ही ज्यादा पसंद है, वे डाइट में नियमित पोषण लेने पर खूब विश्वास करते हैं।

Credit: Instagram

इन चीजों से परहेज

अमित जी अपनी हेल्थ मेन्टेन करके रखने के लिए कुछ चीजों से कोसों दूर रहते हैं।

Credit: Instagram

छोड़ी चार चीजें

उन्होने अपनी डाइट से सालों पहले ही चार बहुत खास चीजें हटा दी थी और यही वजह है कि आज तक वे इतने फिट हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाते ये

बिग बी ने अपनी डाइट से नॉन वेज पूरी तरह हटा दिया है, शुद्ध शाकाहारी दाल, सब्जी, फल, सूप वाली डाइट उन्हें खूब अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

बड़ा त्याग

नॉन वेज के साथ उन्होने अपनी डाइट से शक्कर भी हटा दी है, और वे अब चावल भी नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

ये भी छोड़ा

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अमिताभ बच्चन ने पान खाना भी छोड़ दिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन खतरनाक बीमारियों में तेजी से घटने लगता है वजन

ऐसी और स्टोरीज देखें