Feb 26, 2024
अवनि बागरोलाअमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता नंदा सालों से ही स्किन से जुड़ी एक बीमारी का शिकार रही हैं।
Credit: Instagram
श्वेता के साथ साथ स्किन से जुड़ी एक खास बीमारी उनके बेटे अगस्त्य को भी है।
Credit: Instagram
श्वेता और अगस्त्य दोनों को ही एक्जिमा है। ये एक ऐसा त्वचा रोग है, जिसमें स्किन पर खुजली, इरिटेशन, लालपन तो ड्राईनेस महुसस होती है।
Credit: Instagram
एक्जिमा होने के पीछे जेनेटिक्स के अलावा एलर्जी, स्ट्रेस, गंदा पानी या खाना खाना, हार्मोनल असंतुलन आदि बड़े कारण माने जाते हैं।
Credit: Instagram
वैसे तो एक्जिमा बहुत गंभीर नहीं होता है, लेकिन अगर आपको बहुत लंबे वक्त से इस बीमारी की शिकायत है तो सही इलाज या खानपान न करने पर त्वचा पर बहुत बुरा असर हो सकता है।
Credit: Instagram
श्वेता और अगस्त्य दोनों ही अपने स्किनकेयर और डाइट का खूब ख्याल रखते हैं।
Credit: Instagram
एक्जिमा के लिए अगस्त्य केवल फेसवॉश, फेस क्रीम और सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं।
Credit: Instagram
एक्जिमा के मरीजों में त्वचा पर लाल रैश आना, सूजन, इरिटेशन और जलन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
Credit: Instagram
एक्जिमा की शिकायत शरीर में ज्यादातर हाथ, पैर, गर्दन, कान के आस पास, लिप्स और चेहरे पर दिखाई देती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स