अमिताभ की बेटी को सालों से है ये बीमारी, नाती को भी मिली विरासत में अब ऐसे हो रहा इलाज

Feb 26, 2024

अवनि बागरोला

अमिताभ बच्चन की बेटी

अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता नंदा सालों से ही स्किन से जुड़ी एक बीमारी का शिकार रही हैं।

Credit: Instagram

Shiva Temples in Mumbai

बेटे को दी बीमारी

श्वेता के साथ साथ स्किन से जुड़ी एक खास बीमारी उनके बेटे अगस्त्य को भी है।

Credit: Instagram

PCOS Weight loss drink

त्वचा रोग

श्वेता और अगस्त्य दोनों को ही एक्जिमा है। ये एक ऐसा त्वचा रोग है, जिसमें स्किन पर खुजली, इरिटेशन, लालपन तो ड्राईनेस महुसस होती है।

Credit: Instagram

IRCTC Northeast PKG

क्यों होता है

एक्जिमा होने के पीछे जेनेटिक्स के अलावा एलर्जी, स्ट्रेस, गंदा पानी या खाना खाना, हार्मोनल असंतुलन आदि बड़े कारण माने जाते हैं।

Credit: Instagram

कितनी है गंभीर?

वैसे तो एक्जिमा बहुत गंभीर नहीं होता है, लेकिन अगर आपको बहुत लंबे वक्त से इस बीमारी की शिकायत है तो सही इलाज या खानपान न करने पर त्वचा पर बहुत बुरा असर हो सकता है।

Credit: Instagram

कैसे करें इलाज

श्वेता और अगस्त्य दोनों ही अपने स्किनकेयर और डाइट का खूब ख्याल रखते हैं।

Credit: Instagram

स्किनकेयर रूटीन

एक्जिमा के लिए अगस्त्य केवल फेसवॉश, फेस क्रीम और सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं।

Credit: Instagram

लक्षण क्या हैं

एक्जिमा के मरीजों में त्वचा पर लाल रैश आना, सूजन, इरिटेशन और जलन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

Credit: Instagram

ज्यादा कहां होता है

एक्जिमा की शिकायत शरीर में ज्यादातर हाथ, पैर, गर्दन, कान के आस पास, लिप्स और चेहरे पर दिखाई देती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गूगल वाले सुंदर पिचाई सुबह उठते से पीते हैं ये देसी चीज, लेते हैं अंबानी-अमिताभ सी डाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें