इन चार चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं अमिताभ बच्चन, सालों से छुआ तक नहीं

May 9, 2024

अवनि बागरोला

बिग बी अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन आज 81 की उम्र में भी गजब की फिट बॉडी मेन्टेन किए हुए हैं। जवां लड़कों से ज्यादा फुर्ती और ग्लो रखने वाले अमित जी बहुत ही हेल्दी रूटीन फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

डेली रूटीन

अमित जी को रोज सुबह जल्दी उठकर योग, जिमिंग, पैदल चलने की आदत है। सवेरे की सैर सेहत पर सबसे ज्यादा अच्छा असर करती है।

Credit: Instagram

Shweta Tiwari Diet Plan

प्रकृति से प्रेम

अमित जी फिट रहने के लिए घर के देसी घरेलू नुस्खे ही फॉलो करते हैं, उन्हें प्रकृति के बीच रहना तो सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद है।

Credit: Instagram

Mother's day gift ideas

कैसे हैं फिट?

81 की उम्र में गजब की फिटनेस रखने वाले अमित जी सिर्फ घर का वो भी शाकाहारी खाना ही खाते हैं। सेहत के लिए उन्होने नॉन वेज से कोसो दूर होने का फैसला किया है।

Credit: Instagram

ये चीजें भी छोड़ी

अमित जी ने सालों पहले ही अपनी डाइट से 4 चीजें एकदम निकाल दी थीं। जिनमें नॉन वेज के अलावा ये देसी चीजें शामिल हैं।

Credit: Instagram

शक्कर से दूरी

अमित जी शुगर फ्री डाइट फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

चावल भी मना

बिग बी की डाइट में चावल भी शामिल नहीं किए जाते हैं, वेट लॉस के लिए चावल से दूरी बढ़िया विकल्प होता है।

Credit: Instagram

बनारस की शान

अमिताभ बच्चन अब पान भी नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

क्यों है जरूरी

गजब की चुस्ती और फुर्ती के लिए अमिताभ जी जैसे ही आप भी ये चार चीजें अपनी डाइट से हटा सकते हैं या नियंत्रित कर सकते हैं। डाइट के साथ साधारण फिजिकल एक्टिविटी हर किसी के लिए जरूरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 110 साल के शख्स ने बताए उम्र बढ़ाने के 3 तरीके, आज भी खाते हैं बर्गर और मिठाइयां

ऐसी और स्टोरीज देखें