मौत को मात दे चुके हैं बॉलीवुड के ये 9 स‍ितारे

कुलदीप राघव

Nov 17, 2022

अमिताभ बच्चन

1982 में जब फिल्म कुली की शूटिंग चल रही थी तब अमिताभ बच्चन के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ था।

Credit: BCCL

अनुराग बसु

अनुराग बसु को 46 की उम्र में ऐक्यूट प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकेमिया, एक प्रकार का ब्लड कैंसर हो गया था। वह इस कैंसर से लड़े और आज स्वस्थ हैं।

Credit: BCCL

लीजा रे

लीजा को 2010 में ब्लड कैंसर हो गया था और इस बीमारी को मात देकर अब वह कैंसर-फ्री हैं।

Credit: BCCL

मनीषा कोइराला

जब मनीषा कोइराला 42 साल की थीं तब उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ था। मनीषा ने न्यूयॉर्क में इसका इलाज करवाया था।

Credit: BCCL

राणा दग्गुबाती

राणा दग्गुबाती के दिल के आसपास कैलशिफिकेशन हो गया था! उनकी स्थिति इतनी नाजुक हो गई थी कि 70 प्रतिशत चांस स्ट्रोक या नकसीर का था और 30 प्रतिशत चांस सीधा मृत्यु का था।

Credit: BCCL

रेमो डिसूजा

महज 46 की उम्र में ही रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Credit: BCCL

सैफ अली खान

2007 में सैफ अली खान जब 36 साल के थे तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

Credit: BCCL

संजय दत्त

संजय दत्त ने भी कैंसर को मात दे दी है। 61 वर्षीय अभिनेता काफी समय तक इस गंभीर बीमारी से जूझते रहे।

Credit: BCCL

सोनाली बेंद्रे

2018 में यह खबर आई थी कि सोनाली बेंद्रे को मेटास्टैटिक कैंसर हो गया है। लंबे इलाज के बाद सोनाली ने इस बीमारी पर जीत हासिल की।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 100 किलो की Zareen Khan ने देसी घी से घटाया था अपना वजन

ऐसी और स्टोरीज देखें