Anant Ambani weight loss:इस डाइट प्लान और एक्सरसाइज से अनंत अंबानी ने घटाया था 118 किलो वजन

रितु राज

Apr 5, 2023

अनंत अंबानी का फिर बढ़ा वजन

दुनिया के सबसे रिच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी एक बार फिर अपने बढ़े हुए वजन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

राधिका मर्चेंट संग की सगाई

अनंत अंबानी की हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ एंगजमेंट हुई है। एंगजमेंट के दौरान उनका बढ़ा हुआ वजन देख सभी लोग हैरान रह गए।

Credit: Timesnow Hindi

फिटनेस को लेकर चिंतित

अनंत फिटनेस को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। एक समय में उन्होंने अपना 118 किलो वजन कम किया था।

Credit: Timesnow Hindi

स्ट्रिक्ट डाइट प्लान

अनंत अंबानी ने अपना वजन घटाने के लिए एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो किया था।

Credit: Timesnow Hindi

जीरो शुगर फूड्स

डाइट में अनंत जीरो शुगर लेवल वाले फूड्स को शामिल करते थे।

Credit: Timesnow Hindi

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स

इसके साथ ही वो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करते थे।

Credit: Timesnow Hindi

एक दिन में लेते थे इतनी कैलोरी

अनंत इस बात का बेहद खास ध्यान रखते थे कि वो पूरे दिन में 1200 से 1400 कैलोरी ही लें।

Credit: Timesnow Hindi

डाइट में ये भी रहता था शामिल

अपनी डाइट में अनंत सब्जियां, स्प्राउट्स, पनीर और दाल शामिल करते थे।

Credit: Timesnow Hindi

वर्कआउट

वर्कआउट की बात करें तो अनंत हर दिन 21 किलोमीटर की दौड़ लगाते थे। इसके अलावा वो योग और कार्डियो एक्सरसाइज भी करते थे।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के 7 अनोखे फल जो सेहत के लिए हैं रामबाण

ऐसी और स्टोरीज देखें