Mar 28, 2024

दामाद से भी ज्यादा यंग दिखते हैं सोनम के पापा, इन 3 चीजों को कभी नहीं लगाया हाथ

Srishti

थम गई उम्र

अनिल कपूर बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं, जिनकी उम्र मानो थम सी गई है। एक्टर 65 की उम्र में भी यंग दिखते हैं।

Credit: instagram

हेमा मालिनी डाइट

डाइट और वर्कआउट

जब भी अनिल के फिटनेस की बात आती है तो हर कोई उनकी डाइट और वर्कआउट के बारे में जानना चाहता है।

Credit: instagram

IRCTC Kumaun Package

​पंजाबी फैमिली ​

अनिल कपूर एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। खाने के शौकीन तो वो काफी ज्यादा हैं, लेकिन साउथ इंडियर फूड उनका फेवरेट है।

Credit: instagram

IRCTC Kashmir Package

न शुगर ना कैफीन

अनिल की डाइट में न तो शुगर होता है और ना ही कैफीन या जंक फूड। हैरानी की बात तो ये है कि काम के प्रेशर के बावजूद उन्हें चाय या कॉफी की आदत नहीं है।

Credit: instagram

IRCTC Kashmir Package

दिन की शुरुआत

अनिल के दिन की शुरुआत एक गिलास पानी से होती है, जिसके बाद वो नाश्ते में गोभी, सलाद और अंडे से बना सैंडविच या फिर ओट्स खाते हैं।

Credit: instagram

लंच और डिनर

लंच में अनिल कपूर को ब्रॉक्ली जरूर चाहिए होती है। वहीं, डिनर में एक्टर सॉसेज के साथ सलाद खाना पसंद करते हैं।

Credit: instagram

​​स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक​

ज्यादातर अनिल के लंच में उबली हुई दाल और ब्राउन राइस होती है। वहीं, चाय-कॉफी के बदले वो स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पीते हैं।

Credit: instagram

नो ड्रिंक-नो स्मोक

सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में अनिल की फिटनेस का राज खोलते हुए बताया कि उनके पापा न ड्रिंक करते हैं, ना स्मोक और ना ही बाकी चीजें। इसलिए वो फिट हैं।

Credit: instagram

बीवी ने रखा ध्यान

इसी इंटरव्यू में सोनम ने अपने पापा की खूबसूरती का क्रेडिट मां सुनीला को भी दिया था। दरअसल, अनिल जब भी अपनी डाइट से डगमगाते हैं तो सोनम की मम्मी उन्हें कंट्रोल कर लेती हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 42 की उम्र में सनी लियोनी की फिट बॉडी का ये हैं राज, डाइट में लेती हैं ये चीजें