May 18, 2024
अवनि बागरोलाटीवी की अनुपमा रुपाली गांगुली एक्टिंग, परिवार संभालने से लेकर अपना फिगर और हेल्थ मेन्टेन करके रखने में भी हर लेडीज के लिए प्रेरणा हैं।
Credit: Instagram
47 की उम्र में रुपाली गांगुली ने बेशक ही खुद को फिट बनाएं रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Credit: Instagram
रुपाली ने बीते समय में करीब 8 से 10 किलो वजन कम किया है। स्ट्रिक्ट हेल्दी डाइट और वर्कआउट रूटीन रुपाली के वेट लॉस का कारण है।
Credit: Instagram
रुपाली के दिन की शुरुआत रोज एक गिलास गर्म पानी पीने के साथ होती है। जिसके बाद वे हेल्दी नाश्ता करती हैं।
Credit: Instagram
नाश्ते में रुपाली को अंडा, फल, ओट्स, दलिया, मोटा अनाज खाना पसंद है।
Credit: Instagram
रुपाली लंच में ग्रिल्ड सब्जियां, सलाद, फलियां, दाल खाती हैं।
Credit: Instagram
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, रुपाली ने नॉन वेज चिकन और मटन छोड़ दिया है। हालांकि वे मछली खाती हैं।
Credit: Instagram
फिट रहने के लिए रुपाली योगा भी करती हैं। जो फिजिकल तो मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है।
Credit: Instagram
रुपाली हेल्दी डाइट के साथ कार्डियो करने पर भी जोर देती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स