सुबह उठते से ये काम करतीं हैं अवनीत कौर, फिट रहने के लिए लेती हैं ऐसी डाइट

Feb 17, 2024

अवनि बागरोला

अवनीत कौर

खूबसूरती से लेकर कमाल का फिगर फ्लॉन्ट करने तक में अवनीत कौर किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

टोन्ड फिजिक

22 साल की अवनीत के टोन्ड फिजिक का सीक्रेट हर कोई जानना चाहता है।

Credit: Instagram

फिटनेस सीक्रेट

अवनीत की फिटनेस का सीक्रेट बढ़िया कार्डियो, जिमिंग और हेल्दी डाइट है।

Credit: Instagram

करती हैं ये काम भी

कार्डियो के साथ साथ अवनीत जमकर योगा भी करती हैं। जो उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को अच्छा रखता है।

Credit: Instagram

सुबह की शुरुआत

अवनीत कौर सुबह उठते से ही जिम जाती हैं, और फिर पहली मील के तौर पर वे प्रोटीन लेती हैं।

Credit: Instagram

करती हैं ये खास

अवनीत के फिटनेस रूटीन में साइकलिंग और डांसिंग भी शामिल है। जो उन्हें फुल बॉडी वर्कआउट में मदद करते हैं।

Credit: Instagram

खातीं हैं ये

अवनीत फिट रहने के कोई बहुत खतरनाक डाइट फॉलो नहीं करती हैं। बस जो भी खाती हैं उसकी कैलोरीज देखकर खाती हैं।

Credit: Instagram

फल खाना पसंद

अवनीत की डाइट में फल और फलों का जूस भी शामिल है।

Credit: Instagram

डाइट मैन्यू

आमतौर पर अवनीत होल ग्रेन, राजमा, चावल, अंडे, ब्राउन ब्रेड, मूसली तो बाकी हाई प्रोटीन वाली डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस भूरे रंग की चीज को खूब पीते हैं बाबा बागेश्वर, सर्दियों में शरीर रहता है गर्म

ऐसी और स्टोरीज देखें