चॉकलेट खा-खाकर इतनी फिट हैं अवनीत कौर, डाइट प्लान फॉलो कर आप भी फ्लॉन्ट करेंगे टोन्ड बॉडी

Apr 1, 2024

अवनि बागरोला

इंटरनेट सेंसेशन

टीवी, फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक पर तहलका मचाने वाली अवनीत कौर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram

Fitkari Ke fayde

टोन्ड बॉडी

22 साल की अवनीत खूबसूरती से लेकर टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करने तक में किसी से पीछे नहीं हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Dubai Package

फिटनेस फ्रीक

फिटनेस फ्रीक अवनीत अपने लुक्स और फिजिक का खूब ख्याल रखतीं हैं। बेहतरीन डाइट और एक्सरसाइज रूटीन फॉलो कर अवनीत इतनी फिट हैं।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

अवनीत अपने दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद डालकर पीने से करती हैं। और दिन भर भी ढेर सारा पानी पीतीं रहती हैं।

Credit: Instagram

घर का खाना

अवनीत घर का हाई प्रोटान वाला हेल्दी देसी खाना खाना काफी पसंद करती हैं। जिसमें राजमा चावल उन्हें काफी पसंद है।

Credit: Instagram

हेल्दी स्नैक्स

अवनीत दिन के बीच बीच में हेल्दी स्नैक्स जैसे चीया सीड्स, फल, जूस, नारियल पानी, सलाद आदि भी खाती हैं।

Credit: Instagram

चॉकलेट की शौकीन

अवनीत को चॉकलेट खाने का खूब शौक है। हालांकि वो कंट्रोल में ही इसे खातीं हैं और फिर कैलोरीज बर्न करने पर भी फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

एक्सरसाइज

अवनीत जमकर जिमिंग करती हैं, उनके वर्कआउट रूटीन में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और स्ट्रैचिंग सब शामिल होता है।

Credit: Instagram

ये भी करतीं हैं

अवनीत कौर जिमिंग के साथ साथ डांस करने, योग करने और साइकलिंग आदि करने पर भी खूब फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देसी चीजों को खाने से कई साल बढ़ जाती है दिल की उम्र, गंदा कोलेस्ट्रॉल निकालती हैं बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें