Dec 23, 2022

BY: मेधा चावला

खून साफ करने के आयुर्वेदिक तरीके

ब्लड में होते हैं टॉक्सिन्स

खून में कई तरह के टॉक्सिन्स होते हैं, जो बॉडी में फैलकर ऑर्गन्स को सही से काम नहीं करते देते। ऐसा पित्त दोष, प्रदूषण, नकारात्मक भावनाओं, शराब, सिगरेट, खराब लाइफस्टाइल/डाइट के कारण और बढ़ता है।

Credit: iStock

खून साफ न हो तो

टॉक्सिक ब्लड त्वचा रोग, बाल झड़ना, सिर दर्द, भूख न लगना, ज्यादा नींद, पीली पेशाब, ज्यादा मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग, डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों की जड़ है।

Credit: iStock

नीम की पत्तियां

रोज सुबह नाश्ते से एक घंटा पहले 4-5 नीम की पत्तियां खाएं। इससे बॉडी को कूलिंग इफेक्ट मिलेगा और ब्लड प्यूरीफाई होगा। स्किन की दिक्कत दूर होगी।

Credit: iStock

आयुर्वेद की ये दवाएं खाएं

खून साफ करने के लिए आयुर्वेद का महामंजिष्ठादि काढ़ा और खदिरारिष्ट सिरप काफी इफेक्टिव और बेस्ट माना जाता है। इन्हें खाना खाने के 30 मिनट बाद दिन में 2 बार लें, असर होगा।

Credit: iStock

गुड़हल के फूल की चाय

हिबिस्कस में एंटीऑक्सिडेंट्स और खून साफ करने के नेचुरल गुण होते हैं। इससे दिल, दिमाग, स्किन और हेयर सब बढ़िया रहते हैं।

Credit: iStock

पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्ते वाली ताजी सब्जियां, ब्लड प्यूरिफिकेशन में काफी असरदार रहती है। रोज खाने से नेचुरल फायदे होंगे।

Credit: iStock

ये फल भी हैं कमाल

अनार, आम, जामुन, सेब, आंवला खाने से भी खून साफ होने में काफी मदद मिलती है। इन्हें रोज खाने से पूरी बॉडी अच्छे से क्लीन होगी।

Credit: iStock

सब्जी खाने से होगी मदद

कद्दू, लौकी, करेला, गाजर, चुकंदर का सेवन करने खराब खून की दिक्कत दूर हो सकती है। हफ्ते में एक बार कोई भी कड़वी सब्जी खाना काफी हेल्पफुल होता है।

Credit: iStock

ऐसे भी होता है ब्लड प्यूरीफाई

हल्दी दूध, गुड, मिश्री, अदरक, मेथी दाना, योग, घर का बना कम नमक का खाना खून साफ करने में बहुत अच्छा माना जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दी का डॉक्टर है मटर, फायदे गिनते नहीं थकेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें