Oct 26, 2022

नहीं बढ़ रहा वजन? जानिए, 'देसी' तरीका

Medha Chawla

डाइट में जोड़ें ये प्रोटीनयुक्त चीज़

डाइट में सोया बीन जोड़ें। यह अधिक प्रोटीनयुक्त है और शाकाहारी लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है। ताजा जूस भी पीएं।

Credit: -

डेली की डाइट को यूं करें रिच!

अपनी रोज के खाने में दही, घी, दूध, गन्ना, चावल, काला चना और गेहूं के इनटेक को बढ़ा दें।

Credit: -

कसरत भी करना है जरूरी

हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाना है तो आपको इस दौरान एक्सरसाइज भी करनी होगी।

Credit: -

सोने से पहले करें यह काम

रात को समय पर सोएं और पूरी नींद (कम से कम आठ घंटे) लें। सोने से पहले गाय के दूध में हल्दी डाल कर पीएं।

Credit: -

'एक्टिव' तरीके से करें भोजन

सामान्य रफ्तार से खाएं। खाने के समय सिर्फ खाएं। इस दौरान टीवी और मोबाइल न देखें।

Credit: -

...तो यूं बढ़ेगी खुराक

पानी खूब पीएं। आहार में कम मात्रा में मसाले शामिल करें। जैसे दालचीनी, लहसुन, अदरक, इलायची, लौंग और काली मिर्च। ये आपकी भूख बढ़ाने में मदद करेंगे।

Credit: -

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान के खिलाफ विराट का तूफान, ऐसा है फिटनेस प्लान