Oct 20, 2023

​दिन भर में बस इतनी रोटी खातें हैं बाबा बागेश्वर, हीरो जैसे स्टाइल का जाने राज

अवनि बागरोला

बाबा बागेश्वर

भारत के प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बागेश्वर यानी की प्रभु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता से कौन अवगत नहीं है।

Credit: Instagram

लाखों भक्त

बागेश्वर धाम सरकार के दरबार से लेकर सोशल मीडिया तक पर लाखों भक्त उन्हें फॉलों करते हैं।

Credit: Instagram

कम उम्र में लोकप्रियता

मात्र 27 साल की उम्र में बाबा बागेश्वर ने खास सिद्धि की प्राप्ति की है। और इसी सिद्धी के कारण सरकार के चेहरे पर खास तेज नूर भी झलकता है।

Credit: Instagram

व्यस्तता

कथा बांचना, दरबार लगाना और अपनी साधना के साथ साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने आप को फिट रखने पर भी खूब फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

डाइट पर ध्यान

फिट रहने के लिए बाबा अपनी डाइट पर खास ध्यान देते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होने बताया था कि, वे पहले दिन में दो बार रोटी खाते थे।

Credit: Instagram

खाते हैं दो चीजें

बागेश्वर सरकार सुबह केवल फलहार करते हैं, जिसमें फल और अन्य पौष्टिक तत्व शामिल होते हैं। और ऐसे ही वे पूरा दिन निकालते हैं।

Credit: Instagram

रोटी वाली डाइट

रात को वे मात्र 1 या 2 रोटी का सेवन करते हैं और रोटी नहीं तो केवल रात ही को थोड़े से चावल खा लेते हैं।

Credit: Instagram

शुद्ध आहार

बाबा बागेश्वर का मानना है कि, जिस व्यक्ति का आहार शुद्ध होता है, उसका मन भी शुद्ध होता है। इसलिए वे अच्छा और नियमित मात्रा में घर का बना खाना खाते हैं।

Credit: Instagram

चाय का चस्का

पंडित धीरेंद्र शास्त्रि को चाय पीने का भी खूब शौक है। पहले वे एक दिन में करीब 30-40 कप चाय पी जाते थे, हालांकि अब उन्होंने इस पर भी काबू पा लिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाडली बिटिया को बचपन से ऐसा खाना खिलातीं हैं ऐश्वर्या, खुला लंबी कद-काठी का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें