Feb 5, 2023

BY: Aditya Singh

सेहत के लिए संजीवनी है चुकंदर, इन बीमारियों से रखे कोसो दूर

चुकंदर सेहत के लिए फायदेमंद

चुकंदर सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है। इसे आप सलाद व जूस के रूप में सेवन कर सकते हैं।

Credit: istock

पोषक तत्वों का पावर हाउस

चुकंदर को पौषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, आयरन और कैल्शियम पाया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी है।

Credit: istock

बीमारियों से दिलाए निजात

यह ना केवल आपको गंभीर बीमारियों से निजात दिलाता है बल्कि इनसे कोसों दूर रखने में भी कारगार होता है।

Credit: istock

ब्लड प्रेशर रखे नियंत्रित

रोजाना चुकंदर के सेवन से ब्लड प्रेशर नियत्रित रहता है, तथा दिल संबंधी बीमारियों के संक्रमण सं दूर रखने में कारगार होता है।

Credit: istock

पोटेशियम की मात्रा भरपूर

चुकंदर में पोटेशियम की मात्रा भरपूर होती है, यह शरीर में पोटेशियम की कमी को दूर करता है।

Credit: istock

कोलेस्ट्रोल को करता है नियंत्रित

इतनी ही नहीं यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल को कम करने में भी मददगार होता है। ऐसे में शरीर में कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ने पर भी आप चुकंदर का सेवन कर सकते हैं।

Credit: istock

खून की कमी को करे दूर

वहीं एनीमिया यानी खून की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए चुकंदर किसी रामबांण से कम नहीं है, इसमें मौजूद आयरन खून की कमी दूर करने में कारगार होता है।

Credit: istock

लिवर को रखे सुरक्षित

इसमें बेटालीन नामक तत्व पाया जाता है, जो आपको लिवर संबंधी बीमारियों से कोसों दूर रखता है।

Credit: istock

कैंसर से रखे कोसो दूर

इतना ही नहीं यह पोषक तत्व कैंसर जैसी भयावह बीमारी से दूर रखने में भी कारगार होता है, यह कैंसर कोशिकाओं को शरीर में फैलने से रोकता है।

Credit: istock

बालों को बना लंबे घने और मजबूत

शोधकर्ताओं की मानें तो चुकंदर में फॉसफोरस की मात्रा भरपूर पाई जाती है, यह बालों को लंबे, घने व मजबूत बनाने में कारगार होता है। तथा गंजेपन व टकलेपन की समस्या से निजात दिलाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनजाने में कहीं अपनी किडनी तो नहीं कर रहे खराब

ऐसी और स्टोरीज देखें