Oct 16, 2022

​स्टेमिना बढ़ाने के लिए रामबाण ये फूड

माधव शर्मा

हरी सब्जी

हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, खासकर शाकाहारी लोगों को यह अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

अंडे

अंडे, उच्च प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत होते हैं। जो मांसपेशियों की मरम्मत और व्यायाम करने के लिए एनर्जी देते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

डार्क चॉकलेट

मिल्क चॉकलेट की तुलना में डार्क चॉकलेट में कोको और कैफीन अधिक होता है। जिस वजह से यह स्टेमिना और स्ट्रेस को कम करने के लिए काफी अच्छी होती है।

Credit: Timesnow Hindi

कॉफी

कॉफी कुछ सबसे हेल्थी पीने वाली चीजों में से एक है। यह कई तरह से फायदेमंद हैं जिनमें से एक स्टेमिना बूस्ट करना भी है।

Credit: Timesnow Hindi

फल

सभी प्रकार के फल हमारे लिए हेल्दी होते हैं न सिर्फ इन्हें खाने से हम हेल्दी होते हैं बल्कि इससे हमारा स्टेमिना भी बढ़ता है।

Credit: Timesnow Hindi

बीन्स

बीन्स जैसे ब्लैक-आइड मटर और ब्लैक बीन्स आयरन, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फोलिक एसिड, मैंगनीज और मैग्नीशियम का भरपूर स्रोत हैं।

Credit: Timesnow Hindi

नट्स

नट्स एक ऐसा स्नैक है जिसे हम चलते फिरते भी खा सकते हैं। ये बेहद हेल्दी भी होते हैं व स्टेमिना बढ़ाने के लिए भी काफी असरदार हैं।

Credit: Timesnow Hindi

फैटी फिश

फैटी फिश जैसे सैल्मन और टूना खाने से प्रोटीन, विटामिन बी और फैटी एसिड हमारी बॉडी को मिलता है, जो स्टेमिना के लिए काफी अच्छा है।

Credit: Timesnow Hindi

ब्राउन राइज

ब्राउन राइस में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो ब्लड में धीरे-धीरे ऊर्जा छोड़ते हैं, जिससे पूरे दिन ऊर्जा अधिक रहती है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: क्या हार्ट रिस्क पर है आपका बच्चा? इन संकेतों को ना करें इग्नोर