Aug 11, 2023

BY: Medha Chawla

बिच्छू जैसे डंक मारती है ये पहाड़ी घास, इन 5 बीमारियों में है रामबाण

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में एक ऐसा पौधा पाया जाता है, जिसे छून पर डंक लगता है और खुजली होने लगती है।

Credit: Kamal-Bhatt

Parwal Benefits

इस पौधे का नाम है बिच्छू घास। गढ़वाली में इसे कंडाली तो वहीं कुमाऊंनी में इसे सिसुण/सिसौंण कहा जाता है।

Credit: Kamal-Bhatt

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

​पूरे पौधे पर लगे होते हैं छोटे-छोटे कांटे

पूरे पौधे पर छोटे-छोटे कांटे लगे होते हैं और पत्ता हरा रंग का होता है।

Credit: Kamal-Bhatt

बिच्छू घास की बनती है सब्जी

बिच्छू घास का इस्तेमाल सब्जी के रूप में भी किया जाता है। बिच्छू घास की सब्जी हरी साग की तरह होती है।

Credit: Kamal-Bhatt

​कैंसर, हाई बीपी समेत कई बीमारियों में है रामबाण

माना जाता है कि बिच्छू घास में कैंसर से लेकर हाई बीपी समेत कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है।

Credit: Kamal-Bhatt

​औषधीय जड़ी बूटी है बिच्छू घास

बिच्छू घास को एक औषधीय जड़ी बूटी माना जाता है और इसमें बुखार को नैचुरली ठीक करने की ताकत होती है।

Credit: Kamal-Bhatt

​बच्चों को सुधारने के लिए बिच्छू घास होती थी इस्तेमाल

पहाड़ में मास्टर पहले बच्चों को सुधारने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।

Credit: Kamal-Bhatt

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साबुत अनाज की रोटी खाकर 96 किलो की सारा ने घटाया 40Kg वजन, जानें उनकी जादुई डाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें