संसद में स्टाइल का तड़का लगाएंगे बिहार के चिराग पासवान.. फौलाद बॉडी के लिए ऐसा है रूटीन

Jun 10, 2024

Avni Bagrola

बिहार के चिराग

बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के लीडर और पूर्व सांसद राम विलास पासवान के सुपुत्र चिराग पासवान इन दिनों अपने पॉलिटिकल करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Credit: Instagram

What Alia Bhatt eats?

बॉलीवुड हीरोज को टक्कर

सत्ता संभालने के गुणों से लेकर चिराग के गुड लुक्स तक के इन दिनों खूब चर्चे हैं। बेशक ही मंजरी आंखों और फिट बॉडी में चिराग बॉलीवुड हीरोज का पत्ता कट करते हैं।

Credit: Instagram

Blood Donor Day 2024

लंबी कद-काठी

लंबी कद-काठी, फौलाद जैसे शरीर के लिए भी चिराग इन दिनों यंगस्टर्स के बीच खूब फेमस हो रहे हैं।

Credit: Instagram

फिटनेस फ्रीक नेता जी

युवा नेता चिराग पासवान अपनी फिटनेस के साथ भी कोई समझौता नहीं करते हैं। भाग-दौड़ वाली जिंदगी के साथ चिराग अपनी डाइट और वर्कआउट का ध्यान रखते हैं।

Credit: Instagram

जाते हैं जिम

बेहतरीन फिजिक मेन्टेन करने के लिए चिराग जिमिंग भी करते हैं।

Credit: Instagram

कब जाते हैं जिम

जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक चिराग सुबह से शाम तक काम करने के बाद रात के वक्त जिम जाकर वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट है जरूरी

हर किसी के लिए ही फिजिकल और मेंटल फिटनेस मेन्टेन करने के लिए वर्कआउट करना जरूरी होता है। चिराग रोज करीब 1 से 2 घंटा वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

मसल बिल्डिंग एक्सरसाइज

चिराग का फिजिक देखकर पता चलता है कि, वे ज्यादा फोकस अपनी अपर बॉडी पर करते हैं। बेहतरीन मसल बिल्डिंग के लिए वे बेशक वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग करते होंगे।

Credit: Instagram

सादा जीवन

फिट रहने के लिए एक्सरसाइज के साथ अच्छा और हेल्दी संतुलित खाना खाना और स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल फॉलो करना भी जरूरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करीना का लाडला बचपन से कर रहा ये एक काम.. छोटी उम्र में देता है बाप-सौतेले भाई को टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें