ब्राउन राइस या सफेद चावल, वजन घटाने के लिए क्या है अधिक फायदेमंद

कुलदीप राघव

Feb 23, 2023

डेली डाइट का है हिस्सा

चावल हमारी रोज़ना की डाइट में किसी ना रूप में शामिल होता ही है। कुछ सफेद चावल खाना पसंद करते हैं और कुछ लोग ब्राउन राइस ।

Credit: iStock

स्वाद भी है अलग

ये दोनों ही चावल पोषक तत्वों के मामले में तो अलग होते हैं साथ ही स्वाद में भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।

Credit: iStock

ब्राउन राइस में पोषक तत्व

ब्राउन राइस में बिटामिन्स, मिनरल्स, आयरन, मैग्नीशियम और मैग्नीज भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Credit: iStock

सफेद चावल में पोषक तत्व

सफेद चावल में ब्राउन राइस के मुकाबले सभी पोषक तत्व कम ही पाए जाते हैं। सफेद चावल में स्टार्च की मात्रा अधिकता में पाई जाती है।

Credit: iStock

फाइबर की मात्रा

ब्राउन राइस में सफेद चावल से ज्यादा फाइबर होता है इसलिए यदि आपको अपना वजन कम करना है तो अपने खाने में सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस को शामिल करें।

Credit: iStock

स्टार्च की अधिकता

सफेद चावल में ब्राउन राइस के मुकाबले ज्यादा स्टार्च मिलता है जो सफेद चावल के वजन बढ़ाने का एक मुख्य कारण है।

Credit: iStock

ओवरईटिंग

ब्राउन राइस सफेद चावल से ज्यादा समय में पचते हैं जिससे हमें अपना पेट भरा हुआ महसूस होता है और हम ओबरइटिंग से बचते हैं।

Credit: iStock

एंटीऑक्सीडेंट

ब्राउन राइस में मैग्नींज पोषक तत्व पाया जाता है जो एक अच्छा एंटीऑक्सीड़ेट है सफेद चावल में ये अनुपस्थित होता है।

Credit: iStock

कीमत

ब्राउन राइस की कीमत सफेद चावल के मुकाबले कम होती है इसलिए सामान्यतः ज्यादा प्रयोग में सफेद चावल ही लाया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पेट गैस से हैं परेशान तो निजात दिलाएंगे ये 10 घरेलू नुस्खे