Sep 24, 2024

​कैल्शियम की खान है घर में रखी ये काली चीज, खाते ही हड्डियां बनेंगी मजबूत, आएगी फौलादी ताकत

Vineet

​शरीर को मजबूत बनाने के लिए आपको कैल्शियम से भरपूर चीजें डाइट में शामिल करनी चाहिए।

Credit: freepik

​कैल्शियम हमारी हड्डियों में स्टोर होता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है।

Credit: freepik

​आमतौर पर लोग कैल्शियम प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के सप्लीमेंटस लेते हैं।

Credit: freepik

​लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनमें भरपूर कैल्शियम है।

Credit: freepik

​आज हम आपको ऐसी काली चीज बता रहे हैं, जो कैल्शियम का पावरहाउस है।

Credit: freepik

​किचन में मौजूद इस चीज का नाम है चिया के बीज। ये छोटे बीज कैल्शियम से भरपूर होते हैं।

Credit: freepik

​इन बीजों के हर 100 ग्राम में लगभग 631 मिलीग्राम तक कैल्शियम मौजूद होता है।

Credit: freepik

​इस बीज के सिर्फ 2 चम्मच डाइट में शामिल करने से आपको भरपूर कैल्शियम मिल सकता है।

Credit: freepik

​दूध में मिलाकर इनका सेवन करने से इनका लाभ और भी अधिक मिलता है।

Credit: freepik

Thanks For Reading!

Next: हड्डियों को फौलाद बना देगा ये सस्ता अनाज, प्रोटीन का है सरताज, खाते ही मसल में आएगी फुलावट