ये सफेद फूल है कई बीमारियों का काल, सिर दर्द-बुखार से निपटने का भी है आयुर्वेदिक नुस्खा

Srishti

Sep 27, 2024

​जड़ी-बूटी वाला पौधा​

आज आपको ऐसे एक जड़ी-बूटी वाले पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीर की कई सारी बीमारियों का काल है।

Credit: canva

Karwachauth Makeup Tips

​चंपा के फूल​

ये पौधा कुछ और नहीं बल्कि चम्पा का है। चंपा के फूलों, पत्तों, लकड़ी, और जड़ का इस्तेमाल औषधीय तरीके से किया जाता है।

Credit: canva

​तनाव से राहत​

चंपा के फूलों की तासीर ठंडी होती है, इससे तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है। चंपा के फूलों को अपने पास रखने और सूंघने से सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होता है।

Credit: canva

​सूखी खांसी​

सूखी खांसी होने पर चम्पा की छाल का 1-2 ग्राम चूर्ण शहद के साथ लेने से सूखी खांसी में राहत मिलती है।

Credit: canva

​मूत्र रोग और पथरी​

मूत्र रोग या पथरी हो जाए तो चम्पा का इस्तेमाल इन समस्याओं को भी ठीक करने में भी किया जाता है।

Credit: canva

​सिर दर्द और बुखार​

चम्पा के फूल का इस्तेमाल सिर दर्द में फायदेमंद होता है बुखार में भी चम्पा के औषधीय गुण लाभदायक होते हैं।

Credit: canva

​पेट में कीड़ा​

पेट में कीड़े होने पर चंपा के ताजे पत्तों को पीसकर 5-10 मिलीलीटर रस निकालें और इसमें शहद मिलाकर पिएं। ये फायदेमंद होता है।

Credit: canva

​दूसरा नाम​

चंपा को कई सारे इलाकों में कनक मुचकंध और पद्म पुष्प नामों से भी जाना जाता है।

Credit: canva

​डिस्क्लेमर​

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह खाली पेट चाय पीने का है शौक, तो पीछे लग जाएंगे ये खतरनाक रोग

ऐसी और स्टोरीज देखें