Mar 29, 2024

वजन घटाने के लिए रोज खाएं ये बीज, 10 दिन में दिखेगा असर, लोग पूछेंगे छरहरी काया का राज

Srishti

वजन से परेशान

आजकल तो लोग वजन कम करने के लिए लोग न जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई तरह की डाइट और एक्सरसाइज के बाद भी जल्दी फायदा नहीं मिलता है।

Credit: canva

​डाइटिंग और एक्सरसाइज​

अब वेट लॉस के लिए डाइटिंग और एक्सरसाइज तो जरूरी है ही लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके हैं जो वजन कंट्रोल करने में आपकी पूरी मदद करते हैं।

Credit: canva

हल्दी का पानी पीने के फायदे

लटकती तोंद

आपको जानकर हैरानी होगी कि बाजार में मिलने वाले काले रंग के सस्ते से बीज महज 1 महीने में आपकी लटकती तोंद और वजन आसानी से कम कर सकते हैं।

Credit: canva

Good Friday 2024 Wishes

चीया सीड्स

चीया सीड्स का स्वाद सबको पसंद नहीं आता लेकिन इसे खाने से शरीर को जरूरी विटामिन, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है।

Credit: canva

पानी के साथ

मोटापा कम करने के लिए सबसे असरदार तरीका है कि आप चिया सीड्स को पानी के साथ मिलाकर पिएं।

Credit: canva

सलाद में चीया सीड्स

चिया सीड्स को आप खाने से पहले सलाद में डालकर भी खा सकते हैं। इसके के लिए आपको कुछ खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आप अपने सलाद के ऊपर चिया सीड्स डाल दें और इसे ऐसे ही ड्राई खा लें।

Credit: canva

चीया सीड्स पाउडर

अगर आपको चिया सीड्स का स्वाद पसंद नहीं है तो आप इसका पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं। चिया सीड्स को ग्राइंडर में डालकर पीस लें इसे रोजाना एक-दो चम्मच दूध या गुनगुने पानी के साथ खा लें।

Credit: canva

चावल में मिलाकर खाएं

चिया सीड्स को क्विनोआ या चावल में मिलाकर भी खा सकते हैं। इसे चावल में डालकर भी कुक कर सकते हैं। इससे आपको चिया की बीजों का स्वाद ज्यादा पता नहीं चलेगा।

Credit: canva

दलिया और ओट्स

नाश्ते में चिया सीड्स खाने से मोटापा कम होता है। आप इसे दलिया या ओट्स में मिलाकर इसे खा सकते हैं या फिर चाहें तो चिया सीड्स को मिक्स करके भी पका सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस बीमारी ने मिनटों में ले ली थी मुख्तार अंसारी की जान, इन सितारों को भी लिया था चपेट में

Find out More