Feb 12, 2024

​इस जगह बैन हुई कॉटन कैंडी, क्यों खतरनाक बुढ़िया के बाल, वजह जान उड़ जाएंगे तोते​

अवनि बागरोला

बुढ़िया के बाल

रंग बिरंगे बुढ़िया के बाल आपने भी बचपन में खाएं ही होंगे।

Credit: Canva

बुढ़िया के बाल स्वाद में मीठे और अच्छे लगते जरूर हैं। लेकिन ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Andaman Package

कॉटन कैंडी के हानिकारक साइड इफेक्ट्स देखते हुए पुडुचेरी की सरकार ने इसे बैन किया है।

Credit: Canva

Cotton Candy Side Effects

इतना है खतरनाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉटन कैंडी में एक तरह का बहुत हानिकारक कलर एडिटिव मिलाया जाता है। जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।

Credit: Canva

मिलाया जाता है ये

बुढ़िया के बाल में रोडामाइन बी नाम का हानिकारक तत्व मिलाया जाता है।

Credit: Canva

यहां होता है इस्तेमाल

आमतौर पर रोडामाइन पेन्ट, टेक्सटाइल डाई, पेपर, लेदर और प्रिटिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं। जो स्किन और आंखों के लिए बहुत खराब होता है।

Credit: Canva

ऐसे बना खतरनाक

जब इसे कॉटन कैंडी में मिलाते हैं, तो ये शरीर में जाकर टिशूज और सेल्स पर तनाव ड़ालता है।

Credit: Canva

होती है ये बीमारी

लंबे समय तक इस तत्व का सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है।​

Credit: Canva

इसका भी खतरा

वहीं इससे लिवर डिस्फंक्शन और एक्यूट पाइजनिंग का भी खतरा होता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिनभर में सिर्फ इतने घंटे ही सोते हैं पीएम मोदी, इतने बजे के बाद नहीं करते डिनर

ऐसी और स्टोरीज देखें