डंडी जैसी पतली दीपिका दिखावे के लिए करती हैं वर्कआउट? खुद जिम ट्रेनर ने खोल दी पोल

Jun 13, 2024

Avni Bagrola

दीपिका का कातिल फिगर

कातिल फिगर फ्लॉन्ट करने के मामले में बेशक ही दीपिका पादुकोण का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

Homemade Protein Powder

कैसे हैं इतनी पतली

लंबी कद-काठी वाली दीपिका का फिगर बहुत ही ज्यादा पतला और बैलेंस्ड है। जिसके लिए वे जमकर एक्सरसाइज तो डाइट फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

Vidhya Balan Diet Plan

पतली होकर भी वर्कआउट?

हालांकि अक्सर लोग ये सवाल करते हैं कि, सेलेब्स इतने पतले होकर भी क्यों और वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

जिम ट्रेनर ने खोली पोल

ऐसे में दीपिका की जिम ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होने खुलासा किया की दीपिका आखिर क्यों इतना वर्कआउट करती हैं।

Credit: Instagram

दिखावा या..

यास्मिन के मुताबिक दीपिका कोई दिखावा करने के लिए नहीं अपनी सुडौल बॉडी को मेन्टेन करने के लिए जिम जाती हैं।

Credit: Instagram

क्यों है जरूरी

यास्मिन ने बताया कि दीपिका की बॉडी एक एथलीटिक बॉडी है। जिसके लिए नियमित रूप से वर्कआउट करना जरूरी है।

Credit: Instagram

ये वर्कआउट है मुख्य

एथलीटिक बॉडी वाले लोगों के लिए स्क्वैट्स, बेंच प्रेस, लंजेज, बर्पीज, डेड लिफ्ट, शोल्डर प्रेम, डिप, पुशअप, पुलअप्स आदि जैसे एक्सरसाइज करना मुख्य होता है।

Credit: Instagram

मिलती है खुशी

एथलीटिक बॉडी वाले लोगों को वर्कआउट करके अंदर से खुशी मिलती है।

Credit: Instagram

रोज होता है वर्कआउट

इसलिए फिटनेस मेन्टेन करने के लिए दीपिका रोज हैवी वर्कआउट करती हैं। और हेल्दी बैलेंस वाली डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाकाहारी लोगों के लिए चिकन है ये हरी सब्जी, शरीर को बनाती है फौलाद

ऐसी और स्टोरीज देखें