Nov 16, 2022

तनाव के लिए ये खास वजह जिम्मेदार

ललित राय

विटामिन डी का कराएं टेस्ट

तनाव के लिए वैसे तो अलग अलग वजहें होती है। लेकिन शोध में पता चला है कि अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो उसकी वजह से आप अवसाद का शिकार हो सकते हैं।

Credit: iStock

शरीर के इन अंगो पर असर

विटामिन डी शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस को अवशोषित करके हड्डियों, दांतों और ऊतकों को शक्ति प्रदान करता है। जब हमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी नहीं मिलता है।

Credit: iStock

कैसे प्राप्त करें विटामिन डी

सबसे अच्छा स्रोत वसायुक्त मछली का मांस और मछली के जिगर का तेल है। अंडे की जर्दी, पनीर और बीफ लीवर में थोड़ी मात्रा पाई जाती है। कुछ मशरूम में कुछ विटामिन डी2 होता है। मशरूम में उच्च मात्रा में पराबैंगनी प्रकाश के संपर्क में आने के कारण D2 की उच्च मात्रा होती है।

Credit: iStock

विटामिन डी और अवसाद

विटामिन डी की कमी से जब शरीर के अंग प्रभावित होने लगते हैं तो शख्स में चिड़चिड़ाहट होती है और यह चिड़चिड़ाहट ही समय के साथ अवसाद में बदलने लगती है।

Credit: iStock

दवाई भी सप्लीमेंट

आमतौर पर सूरज की पहली किरण को विटामिन डी का स्रोत माना जाता है। अगर आप किसी वजह से सूरज की रोशनी हासिल नहीं कर पाते तो दवाओं के जरिए भी विटामिन डी की कमी पूरी कर सकते हैं।

Credit: iStock

प्रेग्नेंट औरतों पर असर

विटामिन डी की कमी का असर गर्भवती महिलाओं पर भी पड़ता है। विटामिन डी की कमी की वजह से गर्भ में पल रहा बच्चा भी प्रभावित होता है।

Credit: iStock

खुश रहने के लिए विटामिन डी जरूरी

स्वस्थ शरीर ही खुशी का आधार है। अगर आप विटामिन डी को नियंत्रित रखेंगे, शरीर में कमी नहीं होने देंगे तो खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं। लिहाजा विटामिन डी के जितने भी स्रोत हैं उनका बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या आप भी मंगाते हैं ऑनलाइन दवाइयां, इन बातों का जरूर रखें ध्यान