बिना जिम 15 दिन में इस देशी डाइट से बनाएं बॉडी को फौलाद

Mar 18, 2023

Aditya Singh

सलमान खान जैसी बॉडी

यदि आप भी सलमान खान या ऋतिक रोशन जैसी बॉडी की चाहत रखते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास जिम जाने का समय नहीं है, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Credit: iStock

देसी डाइट प्लान

यहां हम आपको कुछ देसी डाइट प्लान के बारे में बताएंगे। इसे फॉलो कर आप खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं।

Credit: Istock

डाइट का कमाल

सबसे पहले आप हेल्दी डाइट को अपनाएं। जिम ट्रेनर्स की मानें तो मसल्स गेन करने के लिए 30 प्रतिशत वर्कआउट और 70% डाइट का कमाल होता है।

Credit: Istock

पोषक तत्वों से भरपूर डाइट

ऐसे में अपनी डाइट में पौषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

Credit: Istock

ये चीजें करें शामिल

इसके लिए अपनी डाइट में बनाना शेक, ओट्सस दलिया आदि पौष्टिक चीजों को शामिल करें।

Credit: Istock

नाश्ता, लंच व डिनर के लिए समय

साथ ही नाश्ता, लंच व डिनर के लिए एक सही समय निर्धारित करें।

Credit: Istock

डाइट के साथ वर्कआउट

यदि संभव हो तो डाइट फॉलो करने के साथ आप घर पर कुछ वर्कआउट भी कर सकते हैं।

Credit: Istock

वर्कआउट के लिए कुछ समय

इसके लिए आपको अपनी एक्सरसाइज के लिए दिन में एक घंटा निकालें और घर पर वर्कआउट करें।

Credit: Istock

पुशअप

सबसे पहले कम से कम 25-25 के तीन सेट देशी पुशअप लगाएं।

Credit: Istock

इसके बाद चिनअप

इसके बाद चिनअप के लिए खुद को तैयार करें और कम से कम 100 चिनअप लगाएं। इससे आपकी मसल्स टाइट होंगी।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोरोना वैक्सीन H3N2 वायरस के लिए कितनी असरदार

ऐसी और स्टोरीज देखें