Dec 16, 2024
Coriander Water vs Cumin Water for Weight Loss (धनिए के पानी और जीरे के पानी में क्या अंतर है): वजन कम करने की कोशिश में लगे लोग धनिए या जीरे के पानी का सेवन करते हैं, ताकि उनकी कोशिश में कुछ मदद मिल सके। दोनों के अपने अपने फायदे हैं, जीरा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और धनिया हार्मोनल बैलेंस को ठीक करता है। आइए समझते हैं कि वजन घटाने में दोनों में से कौन बेहतर है।