Mar 16, 2023

डायबिटीज के कारण फेल हो सकती है किडनी

Medha Chawla

किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसका काम शरीर की सफाई करना है।

Credit: Freepik

डायबिटीज और ब्लड प्रेशर

मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली की प्रिंसिपल कंसल्टेंट, डॉ. मनीषा दस्सी के मुताबिक किडनी की बीमारी के सबसे आम कारण मधुमेह और रक्तचाप हैं।

Credit: Freepik

मोटापा, दर्द की गोलियों का अधिक सेवन, किडनी स्टोन, धूम्रपान, प्रदूषण आदि सामान्य कारण हैं।

Credit: Freepik

जन्मजात और अनुवांशिक बीमारियां

कुछ जन्मजात और अनुवांशिक बीमारियां किडनी को प्रभावित कर सकती हैं जैसे एक किडनी होना, रिफ्लेक्स नेफ्रोपैथी, हॉर्स शू किडनी, पॉली सिस्टिक किडनी डिजीज आदि।

Credit: Freepik

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें ?

किसी ना किसी प्रकार की एक्सरसाइज जरूर करें और अपना वज़न सही रखें।

Credit: Freepik

जिन लोगों को गुर्दे की पथरी की शिकायत है उन्हें दिन में 3-4 लीटर पानी पीना जरूरी होता है।

Credit: Freepik

खाने में नमक

खाने में नमक कम से कम मात्रा में लेना चाहिए और जिन व्यंजनो मे छुपा हुआ नमक होता है उनसे दूर रहना चाहिए।

Credit: Freepik

धूम्रपान एवं प्रदूषण

धूम्रपान एवं प्रदूषण दोनों ही गुर्दे के लिए हानिकारक हैं, इसलिए इनसे जितना दूर रहा जाए उतना अच्छा है।

Credit: iStock

​ऐसी रखें डाइट

​हरी सब्जियां, फल, होल ग्रेन्स, सलाद, दूध, मछली, चिकन एवं अंडा जैसे फूड्स पूरे शरीर के साथ किडनी को भी स्वस्थ रखते हैं।​

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शरीर के इन 5 हिस्सों में दर्द उठना भयानक बीमारियों का संकेत

ऐसी और स्टोरीज देखें