Jul 2, 2024

घर में शुरू कर दें ये 8 एक्सरसाइज, बिना जिम जाए 7 दिन में बैली फैट हो जाएगा छूमंतर

gulshan kumar

वजन घटाना हुआ आसान

यदि आप अभी तक ये सोचते हैं कि वजन कम करना बहुत मुश्किल काम है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब आप इसे बेहद आसान बना सकते हैं।

Credit: iStock

सोने से पहले ड्रिंक

मिलेगी परफेक्ट शेप

यदि आप इन एक्सरसाइज को डेली करते हैं तो इससे आपकी बॉडी को एक परफेक्ट शेप मिलेगी। जानिए बैली फैट के लिए एक्सरसाइज..

Credit: iStock

नीम के पत्तों का चमत्कार

रनिंग

यदि आप रोजाना कम से कम 5-10 मिनट की रनिंग करते हैं, तो यह आपके बैली फैट को तेजी से कम कर सकती है।

Credit: iStock

माउंटेन क्लाइंबर

पेट पर जमा फैट को कम करने के लिए यह एक बेहद कारगर अभ्यास है। यह आपकी बॉडी को टोन करता है।

Credit: iStock

बाइसिकल क्रंच

पेट पर जमा चर्बी को काटने और एब्स बनाने के लिए यह एक शानदार एक्सरसाइज है। इसे आप कम से कम 50-100 बार तक दोहराएं।

Credit: iStock

रस्सी कूदना

तेजी से कैलोरी बर्न करने और पेट को फ्लैट करने के लिए रस्सी कूदना एक शानदार अभ्यास है। इसे आप 10 मिनट तक इसका अभ्यास करें।

Credit: iStock

पुशअप

पुशअप्स न केवल आपकी चेस्ट को शेप में लाती हैं बल्कि यह आपके पेट को भी फ्लैट करने का काम करती हैं। आप रोजाना 25-30 पुशअप की प्रैक्टिस करें।

Credit: iStock

साइकिलिंग

साइकिल चलाना आपके पेट को जल्द ही अंदर कर सकता है। आप रोजाना कम के कम 5 किलोमीटर साइकिल जरूर चलाएं।

Credit: iStock

प्लैंक

पेट को कम करने के लिए यह सबसे शानदार अभ्यास है। इसे आप 1 मिनट से लेकर 5 मिनट तक बढ़ा सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सद्गुरु ने इस काली चीज को बताया प्रोटीन का पावरहाउस, चिकन-मटन को भी करता है फेल