Dec 9, 2024
अंकुरित करके खाएं ये हरी दाल, प्रोटीन का कहलाती है सरताज, मसल्स में लाएगी तेजी से फुलावट
Vineetआपने अक्सर देखा होगा कि पहलवान सुबह के समय कुछ चीजों को अंकुरित करते खाते हैं।
Ayurvedic Detox Drinkइन अंकुरित चीजों में आमतौर पर कुछ दाल, राजमा और छोले आदि को को शामिल किया जाता है।
ठंड में सिरदर्द क्यों बढ़ जाता है?इन फूड्स में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, अंकुरित करके खाने पर ये आसानी से पचती हैं।
मेथी पकौड़ा रेसिपीइस तरह खाने पर प्रोटीन और अन्य जरूरी पोषक तत्वों का अवशोषण भी बेहतर तरीके से होता है।
ठंड में क्या न खाएंआपको बता दें कि एक हरी दाल भी है जिसे अंकुरित करके खाएं तो तेजी से मसल में फुलावट आएगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस दाल के हर 100 ग्राम में 22 से 24 ग्राम तक प्रोटीन होता है।
यह दाल प्रोटीन के मामले में अंडा चिकन मटन आदि से कम नहीं है और शरीर फोलाद बनाती है।
आपको बता दें कि यह हम सभी की पसंदीदी हरी मूंग दाल है, जिसे प्रोटीन का सरताज कहा जाता है।
नियमित अंकुरित मूंग दाल खाने से हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत बनेंगी, शरीर फौलादी बनेगा।
Thanks For Reading!
Next: आयुर्वेद का वरदान है ये लाल जूस, त्वचा में लाएगा गुलाबी निखार, बुढ़ापे में रखेगा जवान
Find out More