Oct 11, 2024

ना खाएं ये 7 महा घटिया चीज, बिल्कुल भी नहीं झड़ेंगे बाल

prabhat sharma

बाल

खाने के लिए ऐसी तमाम चीजें है जिनसे बालों को मजबूती मिलती है लेकिन, कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिनका अधिक मात्रा में उपयोग करना आपके बालों पर बुरा असर डाल सकता है।

Credit: canva

जंक फूड

ज्यादा जंक फूड खाना आपकी सेहत के साथ ही आपके बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है क्योंकि इसमें पोषक तत्वों की भारी कमी होती है।

Credit: canva

चीनी

अगर आप भर-भरके चीनी खाते हैं तो इसे तत्काल प्रभाव से रोक दें क्योंकि ज्यादा चीनी खाना बालों के लिए अच्छा नहीं होता है।

Credit: canva

शराब

नियमित रूप से अगर आप शराब का सेवन कर रहे हैं तो आपके स्वास्थय के साथ ही बालों के लिए भी ये बेहद खराब साबित होगा।

Credit: canva

प्रोसेस्ड फूड

पैकेट वाले फूड जैसे इंस्टेंट नूडल्स, स्नैक्स में सोडियम और शुगर भर भर के होती है जिसका अधिक सेवन बालों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।

Credit: canva

कैफीन

कैफीन जैसे कॉफी, चाय, कोला, चॉकलेट का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना शुरू करे दें क्योंकि ज्यादा कैफीन लेने से बाल झड़ने लगते हैं।

Credit: canva

लाल मांस

रेड मीट खाने को कम से कम करना आपके बालों के लिए वरदान होगा क्योंकि ज्यादा लाल मांस खाने से आयरन का स्तर बढ़ता है जो बाल झड़ने का कारण होता है।

Credit: canva

डायट सोडा

डायट सोडा में आर्टिफिशियल स्वीटनर मौजूद होता है। वहीं इसमें पोषक तत्वों की कमी होती है जो बालों के झड़ने का कारण बन सकता है।

Credit: canva

आहार में बढ़ाएं पोषक तत्व

अगर आपको खुदके साथ ही बालों को भी लंबे समय तक बचाना है तो इसके लिए आहार में विटामिन्स, मिनरल्स, और प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाना ही बेहतर विकल्प होगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए जहर है ये हरे रंग की दाल, सेहत को पहुंचाती है भारी नुकसान

Find out More