Dec 23, 2024

इस अनोखी सब्जी के सामने फेल हो जाते हैं अंडा चिकन मटन, कहलाती है प्रोटीन का पावरहाउस

Vineet

हेल्दी रहने के लिए लोग अंडा चिकन मटन आदि का सेवन करते हैं। इनमें प्रोटीन भरपूर होता है।

Credit: Freepik-/-Istock

मोटापा घटाएगा ये हरा पत्ता

लेकिन शाकाहारी लोग क्या खाएं, इसको बात को लेकर वह काफी परेशान रहते हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

नीता अंबानी फेवरेट लाल जूस

आपको बता दें कि कुछ ऐसी देसी सब्जियां भी हैं जो प्रोटीन में नॉनवेज को भी फेल करती हैं।

Credit: Freepik-/-Istock

डिप्रेशन ये खाने से होता है

अगर शाकाहारी लोग इसे खाना शुरू कर दें तो यह झट से प्रोटीन की जरूरत पूरी कर सकती है।

Credit: Freepik-/-Istock

इस अनोखी सब्जी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। बहुत से लोगों ने तो नाम तक नहीं सुना।

Credit: Freepik-/-Istock

इस अनोखी सब्जी का नाम है लिंगुडा। यह एक पहाड़ी सब्जी है, जो उत्तराखंड-हिमाचल में मिलती है।

Credit: Freepik-/-Istock

यह सब्जी कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स, कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन का पावरहाउस है।

Credit: Freepik-/-Istock

अगर इस सब्जी का सेवन किया जाता है, तो यह शरीर को फौलाद जैसा मजबूत बना देगी।

Credit: Freepik-/-Istock

शाकाहारी लोगों के लिए यह मसल फुलाने और ताकतवर बॉडी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Credit: Freepik-/-Istock

Thanks For Reading!

Next: 55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया बुढ़ापे का दुश्मन, बनाए रखता चेहरे पर 30 जैसा ग्लो