अजीबों गरीब चीजें खाकर टोन्ड फिगर मेन्टेन करतीं हैं जन्नत जुबैर, इस चीज से है खास परहेज

Apr 9, 2024

अवनि बागरोला

सोशल मीडिया क्वीन

सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली टीवी की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर बेशक ही असल में किसी परी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

गजब है लुक

अदाओं से लेकर परफेक्ट टोन्ड फिजिक तक के मामले में जन्नत किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

लोगों की आइडियल

एक्टिंग से लेकर हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल फॉलो करने तक में जन्नत बहुतों को इंस्पायर करतीं हैं।

Credit: Instagram

कैसे रहती हैं फिट

22 साल की जन्नत अपनी फिटनेस पर अच्छे से ध्यान देती हैं। जिसके लिए वे अपने दिन की शुरुआत खास एक गिलास पानी में कलौंजी के बीज या मांगरेला मिलाकर पीतीं हैं।

Credit: Instagram

ये भी है पसंद

जन्नत की खास डाइट में फल भी शामिल होते हैं। उन्हें ब्रेकफास्ट में मौसमी फल खाना अच्छा लगता है। जो हर फिटनेस फ्रीक को अपनी डाइट में शामिल करना ही करना चाहिए।

Credit: Instagram

एक्सरसाइज रूटीन

जन्नत के वर्कआउट में जिमिंग शामिल है, जिम में वे कार्डियो के साथ साथ वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी ध्यान देती हैं।

Credit: Instagram

चीट मील

जन्नत वैसे तो हेल्दी स्नैक्स जैसे कि भेल, मखाना, सीड्स लेती हैं। लेकिन उनकी चीट मील में जमकर पास्ता, फ्रैंच फ्राइज तो नॉन वेज शामिल होता है।

Credit: Instagram

क्या नहीं खातीं

मामूल सब्जी, फल के अलावा जन्नत केकड़े, कबाब, थाई तो बिरयानी जैसी चीजें भी खूब खातीं हैं। हालांकि उन्हें मीठा खाने का बहुत शौक नहीं है। बता दें कि वेट लॉस करना चाह रहे हैं तो मीठा त्यागना बेस्ट है।

Credit: Instagram

लें टिप्स

नियमित और नियंत्रण के साथ एक्सरसाइज और डाइट फॉलो करें आपकी भी जन्नत जैसी बॉडी हो जाएगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रोटीन का पावरहाउस है ये छोटे दाने वाली दाल, मीट-चिकन भी इसके आगे भरते हैं पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें