खुद बच्चा पैदा करने के लिए इन हसीनाओं ने सहा इतना दर्द, ऐसे बनीं बेस्ट मॉम

Mar 18, 2024

अवनि बागरोला

मां बनने का सुख

मां बनने का सुख बेशक ही बहुत अनमोल होता है। हालांकि किन्हीं कारणों से हर महिला के लिए नेचुरली प्रेगनेंट होना मुश्किल हो सकता है।

Credit: Instagram

खास तकनीक से बनीं मां

58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां फिर प्रेगनेंट हुईं थीं। चरण कौर जी दूसरी बार आईवीएफ तकनीक से मां बनी हैं।

Credit: Instagram

दिया बेटे को जन्म

सिद्धू मूसेवाला की मां ने दूसरी बार प्रेगनेंट होने के लिए आईवीएफ यानि की In Vitro Fertilization के ट्रीटमेंट के समय काफी दर्द भी सहा।​

Credit: Instagram

माही विज

बेटी तारा को जन्म के लिए जय और माही विज ने भी आईवीएफ का ही सहारा लिया था।

Credit: Instagram

नहीं किया नेचुरली कंसीव

आईवीएफ में मां के एग और पिता के स्पर्म को लैब में फर्टीलाइज करते हैं। और फिर उसे मां के अंदर इन्जेक्ट कर देते हैं।

Credit: Instagram

देबीना की प्रेगनेंसी

देबीना ने भी इसी तकनीक से मां बनने का सुख प्राप्त किया है।

Credit: Instagram

होता है दर्द

आईवीएफ में भी नेचुरल प्रेगनेंसी जैसा ही दर्द, मुड स्विंग्स आदि होते हैं।

Credit: Instagram

फराह खान

40 पार की उम्र में फराह खान ने भी आईवीएफ के माध्यम से तीन बच्चों को जन्म दिया था।

Credit: Instagram

बनीं बेस्ट मॉम

फराह आईवीएफ से मां बनने की जर्नी को बेहद खूबसूरत और बेहतरीन फैसला बताती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पतली कमर के लिए करीना खाती हैं इस आटे की रोटी, ये हरे रंग वाली सब्जी है फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें