Mar 18, 2024
अवनि बागरोलामां बनने का सुख बेशक ही बहुत अनमोल होता है। हालांकि किन्हीं कारणों से हर महिला के लिए नेचुरली प्रेगनेंट होना मुश्किल हो सकता है।
Credit: Instagram
58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां फिर प्रेगनेंट हुईं थीं। चरण कौर जी दूसरी बार आईवीएफ तकनीक से मां बनी हैं।
Credit: Instagram
सिद्धू मूसेवाला की मां ने दूसरी बार प्रेगनेंट होने के लिए आईवीएफ यानि की In Vitro Fertilization के ट्रीटमेंट के समय काफी दर्द भी सहा।
Credit: Instagram
बेटी तारा को जन्म के लिए जय और माही विज ने भी आईवीएफ का ही सहारा लिया था।
Credit: Instagram
आईवीएफ में मां के एग और पिता के स्पर्म को लैब में फर्टीलाइज करते हैं। और फिर उसे मां के अंदर इन्जेक्ट कर देते हैं।
Credit: Instagram
देबीना ने भी इसी तकनीक से मां बनने का सुख प्राप्त किया है।
Credit: Instagram
आईवीएफ में भी नेचुरल प्रेगनेंसी जैसा ही दर्द, मुड स्विंग्स आदि होते हैं।
Credit: Instagram
40 पार की उम्र में फराह खान ने भी आईवीएफ के माध्यम से तीन बच्चों को जन्म दिया था।
Credit: Instagram
फराह आईवीएफ से मां बनने की जर्नी को बेहद खूबसूरत और बेहतरीन फैसला बताती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स