​वेट लॉस के लिए इन सेलिब्रिटीज ने छोड़ दी गेहूं की रोटी

Vineet.2 Vineet.2

Apr 4, 2024

​काजोल

कुछ समय पहले इस एक्ट्रेस ने 18 किलो वजन कम किया था, इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट से गेहूं की रोटी बाहर कर दी थी।

Credit: Instagram

​शहनाज गिल

इस एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के समय जबरदस्त वेट लॉस किया था। डाइट से गेंहू की रोटी बाहर कर, सिर्फ एक्सरसाइज की मदद से घटाया वजन।

Credit: Instagram

​एरिका फर्नांडिज

इस टीवी एक्ट्रस ग्लूटेन फ्री डाइट लेती हैं। वजन कम करने और फिटनेस बरकरार रखने के लिए ये रोटी-चावल तक नहीं खाती हैं।

Credit: Instagram

​सोनम कपूर

फिट और पतली कमर के लिए इस एक्ट्रेस न सालों से गेहूं की रोटी नहीं खाई है। ये रागी या नाचनी के आटे की रोटी खाती हैं।

Credit: Instagram

​स्मृति ईरानी

इनकी डाइट बहुत ही सिंपल है। ये स्ट्रिक्ट ग्लूटेन फ्री डाइट लेती हैं, जिसमें वे गेंहू से बनी चीज चाहे फिर वह रोटी हो या कुछ भी, सभी से परहेज करती हैं।

Credit: Instagram

​सुरभि चंदना

टीवी की नागिन सुरभि चंदना गेंहू की रोट छोड़ चुकी हैं, वे इसके बजाए ज्वार की रोटी खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

​कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस हेल्दी और फिट रहने के लिए गेहूं की रोटी के बजाए मिलेट्स का सेवन करती हैं।

Credit: Instagram

​निया शर्मा

ये एक्ट्रेस दाल और सब्जियां खाने की शौकीन है। ये गेंहू के आटे की रोटी खाने से परहेज करती हैं।

Credit: Instagram

​मोनालिसा

ये भोजपुरी एक्ट्रेस गेंहू की रोटी छोड़कर 10 किलो वजन कम किया था। एक्ट्रेस फल और सब्जियों का सेवन अधिक करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पालतू कुत्ते के मुंह से आ रही गंदी बदबू? इस देसी तरीके से करें डॉगी के दांतों की सफाई

ऐसी और स्टोरीज देखें