​बाल झड़ने की समस्या से मिलेगी परमानेंट छुट्टी, जान लें फलों का नुस्खा​

Aug 24, 2023

अवनि बागरोला

घनी जुल्फें

काली घनी जुल्फें लहराना किसे पसंद नहीं होता है? हालांकि खराब लाइफस्टाइल, दूषित वातावरण आदि के कारण बालों की क्वालिटी काफी खराब होती जा रही है।

Credit: Canva

हेयरफॉल

ऐसे में आज कल हर 4 में से 2 लोगों को हेयरफॉल या बाल पतले होने की समस्या की शिकायत होगी।

Credit: Canva

क्या करें?

बाल गिरने से रोकने के लिए सही लाइफस्टाइल, हेयरकेयर के साथ साथ प्रॉपर प्रोटीन और पोषण वाली फल-सब्जियों से भरी डाइट लेना बहुत जरूरी है।

Credit: Canva

फलों का नुस्खा

हेयरफॉल रोकने के लिए कुछ फलों को बहुत रामबाण माना गया है। जिनका नियमित सेवन कर आप बाल झड़ने की दिक्कत से छुट्टी पा सकते हैं।

Credit: Canva

बैरीज

स्ट्रॉबेजी, रास्पबैरी या ब्लूबैरीज में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन होता है। जो बालों की मजबूती के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

Credit: Canva

खट्टे फल

सिटरेस फल जैसे कि संतरा, अंगूर, नींबू, कीवी आदि में भी विटामिन सी अत्यधिक मात्रा में मौजूद होता है। इससे शरीर में आयरन की कमी भी नहीं होती है।

Credit: Canva

केला

केले में पोटाशियम और विटामिन ए की अच्छी मात्रा होती है। तो स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर बालों की रक्षा करता है।

Credit: Canva

एवोकाडो

हेयरफॉल से छुटकारा पाने के लिए एवोकाडो भी रामबाण माने जाते हैं। इनमें विटामिन ई समेत कई पोषक तत्व होते हैं।

Credit: Canva

पपीता

विटामिन ए और विटामिन सी से भरी पपीता बालों के लिए रामबाण मानी जाती है। इनको खाने शरीर में कोलेजन बनता है, और टूटने या पतले होने से बचते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू बादाम का बाप है ये मैजिक पाउडर, दूध में मिलाकर पीते ही आ जाएगी चीते जैसी फुर्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें