Sep 30, 2024

​कम खाने पर भी बढ़ रहा वजन तो भोजन के बाद करें ये काम, मोटापा रहेगा कोसों दूर

Vineet

​बहुत से लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि कम खाने पर भी उनका वजन बढ़ता रहता है।

Credit: Freepik

डेंगू का घरेलू इलाज

​ऐसे में वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है।

Credit: Freepik

वजन घटाने वाले फल

​आपको बता दें कि इसकी एक कारण खाने के बाद की जाने वाली आपकी कुछ गलतियां भी हो सकती हैं।

Credit: Freepik

दिल की बीमारी के संकेत

​लोग खाने के बाद लंबे समय तक बैठने रहते हैं या लेट जाते हैं और एक्टिविटी नहीं करते हैं।

Credit: Freepik

​लेकिन कुछ अच्छी आदतों को डाइट में शामिल करके आप आसानी से अपना वजन कंट्रोल रख सकते हैं।

Credit: Freepik

​वॉक करें: खाने के बाद 15 मिनट पैदल चलने से अतिरिक्त कैलोरी बर्न करने में मदद मदद मिलेगी।

Credit: Freepik

​ग्रीन टी: भोजन के बाद एक कप ग्रीन टी पीने से भोजन का पाचन बेहतर होगा और वेट कंट्रोल रहेगा

Credit: Freepik

​वज्रासन: खाने के बाद कुछ समय के लिए वज्रासन मुद्रा में बैठने से पाचन क्रिया दुरुस्त होगी।

Credit: Freepik

​इसके अलावा कोशिश करें कि अपनी कैलोरी इंटेक का अध्यान रखें और अनहेल्दी चीजें खाने से बचें।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: क्‍या ताकत के लिए नॉन वेज खाते हैं नीरज चोपड़ा, इन चीजों से बाजुओं में भरी है फौलादी ताकत