गरीबों का काजू माना जाता है ये देसी दाना.. सस्ते में देता है हाथी वाली शक्ति

Jun 22, 2024

Avni Bagrola

ड्राई फ्रूट्स का सेवन

अच्छी सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हेल्दी स्नैक्स के तौर पर आपको सुबह शाम ड्राई फ्रूट्स खाने ही चाहिए।

Credit: Canva

Yoga Vs Gym Which is better

काजू-बादाम

हालांकि ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए जितना अच्छा होता है, काजू-बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स की कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है।

Credit: Canva

How to Eat Nuts?

काजू

काजू खाने के बहुत से रामबाण फायदे होते हैं, लेकिन इसका नाम सबसे महंगे ड्राई फ्रूट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Credit: Canva

Sundar Pichai Diet Plan

बहुत हैं फायदे

काजू खाने के बहुत से फायदे होते हैं, कोलेस्ट्रॉल कम करने से लेकर डायबिटीज, डाइजेशन, स्ट्रोक आदि में भी काजू अच्छा होता है।

Credit: Canva

कितने खाएं? है बहुत महंगे..

वैसे तो दिन में 3-4 काजू ही खाना चाहिए। लेकिन काजू आपको इन दिनों 800-1000 रुपये प्रति किलो या उससे ज्यादा के भाव में ही मिलेंगे। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि, ये हर कोई नहीं खा सकता है।

Credit: Canva

सस्ती काजू

ऐसे में गरीबों का काजू माने जाने वाले इस देसी दाने का सेवन बहुत ही गजब और सस्ता हो सकता है।

Credit: Canva

बहुत हैं फायदे

मूंगफली में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, कार्ब्स, मैंगनीज समेज बहुत से पोषक तत्व होते हैं। जो सेहत पर जादू कर सकते हैं।

Credit: Canva

मिलते हैं ये फायदे

रोज एक मुट्ठी मूंगफली खाने से डिप्रेशन, आंखों की दिक्कत, हड्डियों की कमजोरी, प्रोटीन की कमी, दिल की सेहत, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर आदि में सुधार आता है।

Credit: Canva

क्या है भाव

आपको एक किलो बढ़िया क्वालिटी की मूंगफली करीब 66-70 रुपये में मिल जाएगी। जिसे आप देसी ड्राई फ्रूट के तौर पर खा सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू,बादाम और अखरोट का बाप है ये ड्राई फ्रूट, खाते ही आएगी 100 घोड़े जितनी पावर

ऐसी और स्टोरीज देखें