Nov 14, 2023
पत्नी नवाज मोदी संग गौतम सिंघानिया का रिश्ता बेहद खास था। हालांकि रेमंड वाले गौतम में हाल ही में सेपरेशन की घोषणा की है।
Credit: Instagram
रेमंड ग्रूप के एमडी गौतम की पत्नी नवाज मोदी भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
नवाज 55 की उम्र में भी शानदार फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। गौतम की पत्नी का बॉडी आर्ट फिटनेस नाम के कई सेंटर्स भी हैं।
नवाज की फिटनेस का राज उनका शानदार वर्कआउट और पावर योगा, एक्वा एरोबिक्स, मेडिटेशन भी है।
नवाज 55 की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए आसान और असरदार वर्कआउट रूटीन्स फॉलो करती हैं। जिनमें केटलबेल, रोप, डंबेल वाले वर्कआउट शामिल हैं।
नवाज अपनी सुबह की शुरुआत शानदार अर्ली मॉर्निंग स्ट्रेचिंग और योगा से करतीं हैं।
योगा और जिमिंग के साथ नवाज को स्किइंग, क्रिकेट खेलना, राइडिंग आदि का भी शौक है।
नवाज मोदी कैलिस्थेनिक्स और पाइलेट्स को भी अपने वर्कआउट का बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैं।
नवाज वर्कआउट के साथ सही और क्लीन खाने पर भी विश्वास करती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स