Jan 27, 2023

टाइप 1 डायबिटीज से छुटकारा, आ गई मेडिसिन

ललित राय

इतना होता है सामान्य सुगर स्तर

सामान्य तौर पर स्वस्थ इंसान में फास्टिंग में सुगर का स्तर 100 से कम और रैंडम 170 से कम होना चाहिए।

Credit: iStock

टाइप 1 डायबिटीज रोकने की दवा

अमेरिकी दवा कंपनियों ने बनाई Tzield, टाइप-1 डायबिटीज होने से रोकती है।

Credit: iStock

क्या है टाइप 1 डायबिटीज

शरीर में पैंक्रियास से इंसुलिन का स्राव होता है जो ग्लुकोज की मात्रा को संतुलित करने के लिए जरूरी होता है। ऐसा ना होने पर टाइप 1 डायबिटीज होता है।

Credit: iStock

क्या होता है टाइप-2 डायबिटीज

पैंक्रियास जब सामान्य स्तर पर इंसुलिन का स्राव नहीं करता है तो टाइप 2 डायबिटीज की समस्या आती है।

Credit: iStock

बीटा सेल नहीं करते हैं काम

पैंक्रियास में बीटा सेल जब सही तरीके से काम नहीं करते हैं तो सुगर की समस्या सामने आती है।

Credit: iStock

भारत में हर 10 में से 1 को सुगर

भारत को तो डायबिटीज कैपिटल कहा जाता है। आंकड़ों के मुताबिक 10 में से एक व्‍यक्ति सुगर की चपेट में

Credit: iStock

ProventionBio और Sanofi ने बनाई दवा

ProventionBio और Sanofi ने टाइप-1 डायबिटीज को रोकने के लिए Tzield नाम की दवा बनाई है।

Credit: iStock

आएगा क्रांतिकारी बदलाव

टाइप 1 डायबिटीज के संबंध में जो दवा आई है उसे क्रांतिकारी बताया जा रहा है।

Credit: iStock

लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज

सुगर के बारे में कहा जाता है कि यह लाइफस्टाइल की दिक्कत है। डॉक्टर भी कहते हैं कि लोगों को अपने खानपान में उचित बदलाव करना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस डाइट से 48 की उम्र में भी फिट रहती हैं रवीना टंडन, जानें कैसा होता है उनका खाना