घर में छिपी है महाताकतवर चीज, 100 सालों तक दिखोगे जवान

Apr 16, 2025

घर में छिपी है महाताकतवर चीज, 100 सालों तक दिखोगे जवान

prabhat sharma
​कैमिकल के इस्तेमाल से बचें​

​​कैमिकल के इस्तेमाल से बचें​​


लंबे समय तक आपकी त्वचा जवान दिखे इसके लिए आपको चेहरे पर कम से कम कैमिकल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: Istock

​चांद जैसा निखरेगा चेहरा​

​​चांद जैसा निखरेगा चेहरा​​


आज हम आपको बताएंगे ऐसे देशी नुस्खे के बारे में जिसके सिर्फ एक बार के इस्तेमाल से ही आपका चेहरा चांद जैसा निखर जाएगा।​

Credit: Istock

​आयुर्वेदिक डॉक्टर ने दी सलाह​

​​आयुर्वेदिक डॉक्टर ने दी सलाह​​



आयुर्वेदिक डॉक्टर निशांत गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इस एंटी-एजिंग नुस्खे के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

Credit: Istock

​​कॉफी पाउडर और हल्दी​​


इस घरेलू नुस्खे का पेस्ट तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 छोटी चम्मच हल्दी के मिश्रण को एक कटोरी में लेना होगा।

Credit: Istock

You may also like

सॉफ्ट ड्रिंक छोड़ रोज पिएं गन्ने का रस, ...
त्वचा रोगों का पक्का इलाज है सड़क किनारे...

​​नारियल का तेल और नींबू का रस​​


इसके बाद इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और आधे नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करना होगा।

Credit: Istock

​​स्मूथ पेस्ट करें तैयार​​


अब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें आपका नुस्खा तैयार है।

Credit: Istock

​​ध्यान देने योग्य बात​​


पानी से चेहरा साफ करने के बाद इस पेस्ट को तकरीबन 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।

Credit: Istock

​​त्वचा के लिए लाभप्रद​​


इस पेस्ट में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी लाभप्रद है।

Credit: Istock

​​डिस्क्लेमर​​


लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी रिपोर्ट पर आधारित हैं। किसी भी तरह के नुस्खे को खुदपर आजमाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सॉफ्ट ड्रिंक छोड़ रोज पिएं गन्ने का रस, भरी गर्मी में भी सेहत रहेगी एकदम चकाचक

ऐसी और स्टोरीज देखें