Mar 23, 2024

Untitled design

Jayanti Jha

Headache Remedies: सिर दर्द से तुरंत राहत दिलाएंगे ये टिप्स, जान लें प्रयोग का तरीका

Credit: Social

​एक्यूप्रेशर का प्रयोग​

सर्दी (headache) में अकसर आपके सिर में दर्द हो जाता है, तो आप सिर दर्द से राहत के लिए एक्यूप्रेशर का प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: Social

​1 गिलास में गर्म पानी ​

1 गिलास में गर्म पानी लीजिए और उसमें नींबू का रस डालकर पी लें। फिर देखिएगा आपको सिर दर्द से कितनी जल्दी राहत मिलती है।

Credit: Social

​नमक डालकर खाएं​

​1 सेब काट लें और उस पर नमक डालकर खाएं। सिरदर्द में राहत पाने के लिए यह बेहद ही कारगर उपाय है।​

Credit: Social

​लौंग की कलियों

​इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लें। कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहें।​

Credit: Social

तुलसी और अदरक के इस्तेमाल से भी सिर दर्द (headache) से निजात पाने में कारगर है।

Credit: Social

​सिर दर्द ​

सिर दर्द को दूर करने के लिए लौंग का भी इस्तेमाल किया जाता है लौंग में दर्द खत्म करने के गुण शामिल हैं।

Credit: Social

​चाय में नींबू मिला कर पीएं​

​चाय में नींबू मिला कर पीएं इससे भी सिर दर्द से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए नींबू को चाय में निचोड़कर पी जाइए।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: जिद्दी चर्बी पिघलाती है ये लाल चाय, रोज पिया तो 40 से 28 हो जाएगी कमर